विसर्जन के दौरान सरयू में डूबे दो बच्चों के मिले शव

विसर्जन के दौरान सरयू में डूबे दो बच्चों के मिले शव

दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज गंगोत्री विशाल उत्तर प्रदेश बहराइच


बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने गए बशीरगंज मोहल्ले के दो बच्चे रात में लापता हो गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला। रविवार की सुबह दोनों के शव सरयू नदी में गोताखोरों को मिले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।
मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को सरयू नदी के तट पर स्थित झिंगहाघाट पर हो रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी प्रिंस गुप्ता (8) पुत्र अक्षय गुप्ता व उसका एक दोस्त हिमांशु सोनी (10) गया था। परिवार के लोग भी साथ थे। दोनों नदी के अंदर प्रतिमा को विसर्जित कराने के लिए गए। वहां पर भीड़ में अचानक दोनों बच्चे गायब हो गए।परिजनों ने खोजबीन शुरू की। दोनों के न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। रात में नदी के अंदर भी तलाश कराई गई। रात को उनके नहीं मिलने पर सुबह से ही गोताखोरों ने तलाश शुरू की। जिस पर दोनों के शव नदी में मिले। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शव सुबह मिले हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
विसर्जन के दौरान सरयू में डूबे दो बच्चों के मिले शव विसर्जन के दौरान सरयू में डूबे दो बच्चों के मिले शव Reviewed by dainik madhur india on 5:32 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.