पक्की सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को दिक्कत
दैनिक मधुर इंडिया । मोहित सैनी चीफ ब्यूरो जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश
सादुल्लाहनगर। विकासखंड रेहराबाजार के ग्राम पंचायत नेवादा के मजरे कोड़री से गुलरिहवा, गोपलापुर एवं नेवादा खास से फत्तेपुर, खरिका मासूमपुर, पतकरपुर जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। अब्दुल खालिक, अब्दुल मन्नान, नसीबुल्लाह, अब्दुल कलाम, रव्वाब अली, अब्दुल्लाह, शहंशाह, अब्दुल कय्यूम, बदरे आलम व अब्दुल हमीद आदि ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी नेवादा के ग्रामीणों को पड़ोसी गांवों से जोड़ने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। सड़कों का निर्माण न होने से नेवादा के ग्रामीण विकास की मुख्यधारा से कटकर रह गए हैं। वर्षा के दिनों में नेवादा के ग्रामीण गांव में कैद होकर रह जाते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी श्रुति से पक्की सड़क निर्माण की मांग की है
पक्की सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को दिक्क
Reviewed by dainik madhur india
on
3:16 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:16 AM
Rating:

No comments: