ब्लाक प्रमुखों ने कर्तव्य के साथ की अधिकारों की बात
दैनिक मधुर इंडिया । मोहित सैनी चीफ ब्यूरो जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश । बलरामपुर ब्लॉक प्रमुखों की बैठक में अधिकारों व कर्तव्यों पर चर्चा की गई। प्रमुखों ने कहा कि उनके अधिकार कम लेकिन कर्तव्य अधिक निर्धारित किए गए हैं। प्रमुखों ने गरीबों व पात्रों की सेवा का संकल्प लिया। कहा कि हर पात्र को योजना का लाभ दिया जाएगा। तुलसीपुर ब्लाक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ब्लाक प्रमुखों का दायित्व है। भाजपा की लोकप्रियता के कारण ही नौ में से आठ ब्लाक प्रमुख भाजपा के बने हैं। किसी को निराश होने का अवसर नहीं दिया जाएगा। कहा कि ब्लाक प्रमुखों का अधिकार बढ़ाना चाहिए। ब्लाक प्रमुख संवैधानिक पद है। किसी गरीब को उसका अधिकार दिलाना ही ब्लाक प्रमुख का कर्तव्य है। सरकार चाहती है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे। सरकार की मंशा ब्लाक प्रमुख पूरा करेंगे। ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने कहा कि उनका अधिकार बढ़ाना सरकार का कर्तव्य है। सरकार ने कर्तव्य निर्धारित किए लेकिन अधिकार का निर्धारण नहीं किए। ब्लाक प्रमुखों को उनका अधिकार बताना होगा। इस अवसर पर पंकज सिंह, शक्ति सिंह, राकेश तिवारी, मनोज तिवारी आदि मौजूद थे।
ब्लाक प्रमुखों ने कर्तव्य के साथ की अधिकारों की बात
Reviewed by dainik madhur india
on
3:12 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
3:12 AM
Rating:

No comments: