विना नल रीबोर कराये प्रधान व सिकरेट्री डकार गए सारा पैसा
दैनिक मधुर इंडिया।पवनदेव सिंह।विशेष रिपोर्टर उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । कटरा बाजार,गोण्डा-ब्लॉक कटराबाजार के अन्तर्गत ग्रामसभा मोहम्मदपुर में जहां जिलाधिकारी महोदय गांवो के विकाश की बात करते है वहीं ग्राम प्रधान व सिकरेट्री की मिली भगत से विना नल रीबोर कराये ही लगभग 175000रुपये प्रसाशन की मिली भगत से निकाल लिया गया ।यही नही ग्राम सभा मे न ईंट आया न मिट्टी का ही कार्य सड़क पर किया गया लेकिन भृष्ट अधिकारियों के चलते इण्टर लॉकिंग दिखाकर पैसा पेमेंट हो गया आखिर कब खत्म होगी इन धन उगहियों का आंख मिचौली खेल जब इतने तेज तर्रार जिला अधिकारी नही इन भरस्टाचारियों को खत्म कर पा रहे है तो इन ग्रामसभा के नागरिकों की देखभाल कौन करेगा।,इसकी भनक जब गांव वालों को लगी तब गांव के लोगों ने मीडिया से संपर्क किया माड़िया कर्मी मौके पर पहुंच कर सिकरेट्री के दूरभाष नम्बर से संपर्क करके हकीकत जानना चाहा तो सिकरेट्री ने बताया कि पेमेंट हो गया है लेकिन कार्य अभी नही कराया गया है।अब देखना यह है कि जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी के उपस्थिति में बिना कार्य कराए पेमेंट हुवा इस पर जिलाधिकारी महोदय क्या कार्यवाही करते है।
विना नल रीबोर कराये प्रधान व सिकरेट्री डकार गए सारा पैसा
Reviewed by dainik madhur india
on
3:18 AM
Rating:

No comments: