नालसा की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नालसा की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

दैनिक मधुर इंडिया। प्रवीण मिश्रा


शहडोल । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं  प्राधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री व्ही.पी. सिंह के मागदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में ए.डी.आर सेन्टर शहडोल  में नालसा की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के सभी डाकघरों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोड़ा जाकर विभिन्न कानूनों के तहत उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। अब आम लोगों को पोस्ट ऑफिस के सहयोग से भी निःशुल्क विधिक सहायता मिल सकेगी ताकि वे जरूरतमंद का सही मार्गदर्शन कर उसकी सहायता कर सके।
   उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत डाकघरों के कर्मचारियों को पूर्व मुद्रित एड्रेस के लिफाफे व विधिक सहायता के आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध करवाये गये है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए आवेदन पत्र की पूर्ति करवाकर इस कार्यालय में भिजवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य डाकसेवकों व विभाग के अन्य कर्मचारियों को कानूनी सेवाओं, कानूनी सेवाओं के अधिकारियों द्वारा दी जाने वाली सेवा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, विधिक सहायता के लिए पात्र श्रेणी, मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक व संवेदनशील बनाया है।डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा विधिक सहायता से संबंधित नालसा लीगल सर्विस एप डाउनलोड करवाया गया ताकि वे आमजन को ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में आवेदन करवा सके।
 प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाक विभाग के पर्यवेक्षक श्री दीपक पाटिल, निरीक्षक श्री तरूण मीणा (शहडोल पूर्व क्षेत्र), पोस्ट मास्टर प्र.ज. श्री शक्ती जौहरी, ब्रांच पोस्ट मास्टर, सहा. ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं पैरालीगल वालेंन्टियर उपस्थित रहे।
नालसा की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न नालसा की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न Reviewed by dainik madhur india on 4:13 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.