स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम, जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन शहडोल में

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम, जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन शहडोल में

दैनिक मधुर इंडिया। विशेष सवांददाता रेखा चौधरी मप्र


शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य  ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य शासन  से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार 1 नवंबर 2021 को मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश मनाए जाने का निर्णय लिया गया है इस परिपेक्ष में शहडोल  जिले में जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 1 नवंबर 2021 को शाम 4:00 बजे से मानस भवन में आयोजित किया गया है एवं जिला स्तर पर गांधी चौराहा, जय स्तंभ चौराहा में बड़ी स्क्रीन लगाकर सायकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण आम जनता को दिखाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। जिसमें  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएस सागर को कार्यस्थल पर माइक सेनेटाइजर की व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह को आमंत्रण कार्ड वितरण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणमत सिंह, श्री रंजीत सिंह सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग,श्री मदन त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वयक एवं श्री विवेक पांडे जन अभियान परिषद को प्रभात फेरी, रैली, छात्रों को साय कालीन संस्कृति कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था, श्रीमती अरुणिमा सिंह उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एमएलबी शहडोल को मंच संचालन, श्री अमित तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई कार्यक्रम का प्रचार प्रसार, पानी टैंकर आदि की व्यवस्था तथा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टंडेकर को दायित्व सौंपा गया है।
स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम, जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन शहडोल में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम, जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन शहडोल में Reviewed by dainik madhur india on 4:16 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.