विधिक सेवा योजना के संबंध जमुई में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

विधिक सेवा योजना के संबंध जमुई में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

दैनिक मधुर इंडिया । प्रवीण मिश्रा


शहडोल । आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा ’नालसा की असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिये विधिक सेवा योजना’ के संबंध में प्रधान एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री व्ही.पी. सिंह के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को ग्राम जमुई तहसील सोहागपुर में आयोजित किया गया।  शिविर में विधिक जागरुकता दल ने नालसा की संचालित श्रमिक कल्याणकारी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए श्रमिकों को विधिक जानकारी दी। आयोजित शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप सिंह ने बताया कि श्रमिक समाज के लिये एक बहुमूल्य कड़ी है, जिनकी उपेक्षा से व्यक्ति के जीवन से जुडे बहुत से महत्वपूर्ण कार्य संपन्न नहीं हो सकते है। किन्तु समाज की इस कड़ी पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता इसलिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से श्रमिकों के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है ताकि श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं मिलने वाले लाभों से अवगत करवाया जा सके। 
 आयोजित शिविर में श्रमिकों को नालसा से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, खनन क्षेत्रों में रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलीकोसिस,एसबेस्टोसिस, टीबी आदि से पीड़ित श्रमिकों के इलाज के लिए रिहाब की ओर से श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। ताकि वह अपनी बीमारियों का उपचार करवा सके। 

   शिविर में समाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत विभाग, सहित अन्य विभाग, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विधिक सेवा योजना के संबंध जमुई में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर विधिक सेवा योजना के संबंध जमुई में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर Reviewed by dainik madhur india on 4:09 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.