चाटुखेड़ा में पोषण माह के अंतर्गत कराया योग और प्राणायाम राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया चाटुखेड़ा से प्रबंधक ओमप्रकाश वर्मा की खबर
चाटुखेड़ा में पोषण माह के अंतर्गत कराया योग और प्राणायाम
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया चाटुखेड़ा से प्रबंधक ओमप्रकाश वर्मा की खबर
ग्राम चाटुखेडा मे महिला बाल विकास कर्मचारीयो के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती और किशोरी बालिकाऔ को योगा और प्रणायाम कराया गया।
योगा आयुष विभाग की डाँ. गीता सिन्हा के द्वारा कराया गया। उन्होंने गर्भवती और किशोरी को योगा के फायदे बताए। परियोजना अधिकारी सुश्री पूर्णिमा सेन के द्वारा उपस्थित महिलाओं को समझाया गया कि, पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण से संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार जनसमुदाय मे किया जा रहा है। पर्यवेक्षक श्रीमती सुकीना अश्वारे
के निर्देशन मे समस्त कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम मे
आंगनवाड़ी केंद्र चाटुखेड़ा कार्यकर्ता रजिया बी, नफीसा बी, गायत्री शर्मा, गायत्री दांगी, सहायका रामप्यारी, रामकला, बबली और प्रेम बाई ने भी सहयोग किया।
चाटुखेड़ा में पोषण माह के अंतर्गत कराया योग और प्राणायाम राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया चाटुखेड़ा से प्रबंधक ओमप्रकाश वर्मा की खबर
Reviewed by dainik madhur india
on
9:44 AM
Rating:

No comments: