संगठन के निज कार्यो को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा पहुचे भोपाल
दैनिक मधुर इंडिय।पवन शर्मा।
भोपाल।न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा अपने संघठन के निज कार्यो से भोपाल पहुंचे इस दौरान श्री शर्मा ने खबरों में हमारा शहर के संपादक बी के राकेश कुमार जैफ से मुलाकात की साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े के निवास पर भी पहुचे ओर लम्बे समय तक कोराना महामारी से जंग लडकर स्वस्थ्य हुवे श्री हरभजन जांगड़े को पुष्पमाला पहनाकर मंगल जीवन की शुभकामनाएँ देते हुवे बधाई दी
ओर संस्कार सेना संगठन के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया इस दौरान उनकी बेटी जिसने कि अपने पिता के कोराना ग्रस्त होने पर हिम्मत के साथ जमकर देखभाल करते हुवे सेवा की जिसका भी गुलदस्ता भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया
तत् पश्च्यात् श्री डी एल शर्मा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बंगले पर पहुचे जहाँ मंत्रीजी से मुलाकात कर आगामी समय मे मंदसौर मे आयोजित होने वाले न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं संस्कार सेना के कार्यक्रम को लेकर चर्चाऐं की इस दौरान उनके साथ संगठन के शंकर लाल कारपेंटर राष्ट्रीय सलाहकार, कमलेश कुमार गर्ग कार्यकारी अध्यक्ष म प्र, पवन शर्मा जिला अध्यक्ष राजगढ़, मुकेश बैरागी सुनील गुप्ता, भुरा भाई , कान्हा आदि न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ सदस्य साथी भी मौजूद रहे !
संगठन के निज कार्यो को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा पहुचे भोपाल दैनिक मधुर इंडिय।पवन शर्मा।
Reviewed by dainik madhur india
on
6:55 AM
Rating:

No comments: