क्षेत्र में खराब हुई फसलहानी का जायजा लेने पहुंची सर्वे टीम
सारंगपुर।
ग्राम पंचायत कुपा बिरजीपुरा सिमरोल महरी मोटी आदि अनेक सैकड़ों गांव में हुई फसलों की हानि अति वर्षा एवं बाढ़ तथा पीला मैजिक रोग एवं आफलन से हुए सोयाबीन खरीफ फसलों का हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तहसीलदार सारंगपुर भूपेंद्र कलेसिया के निर्देशानुसार आज क्षेत्र के दौरे पर फसल हानि आकलन सर्वे टीम द्वारा किसानों के खेतों पर पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लिया तथा मौके पर ही किसानों के बीच पंचनामा बनाकर तैयार किया गया इस मौके पर
हलका पटवारी कुलदीप सोनगरा द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले किसानों के खेतों में लहराती फसलों को देखकर क्षेत्र के किसान बहुत खुश दिखाई दे रहे थे परंतु पिछले दिन हुई अति वर्षा से सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है किसानों द्वारा बताया गया कि विगत दो-तीन वर्षों से प्राकृतिक आपदाएं किसानों का साथ नहीं छोड़ रही है गत वर्ष भी सोयाबीन की फसल आफलन होकर पूर्णता क्षेत्र में नष्ट हो गई थी जिसका शासन स्तर पर सर्वे करवाकर तुरंत पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का एलान पिछली सरकार द्वारा किया गया था इस के संदर्भ में किसानों को शासन के द्वारा गत वर्ष 2019 खरीफ का 25% मुआवजा राशि तत्काल उपलब्ध कराई गई थी शेष 75% राशि आज तक किसानों के खाते में आज तक नहीं पहुंच पाई पीड़ित किसानों ने अधिकारियों के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि हमें इस दुख की घड़ी में पिछले वर्ष की शेष मुआवजा राशि शासन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जिससे कि
इस कोरोना महामारी के समय हमें अपने बाल बच्चे के पालने साथ साथ अग्रिम रबी फसलों मैं खाद बीज की व्यवस्था कर सके अति वर्षा से क्षेत्र की संपूर्ण सोयाबीन फसल खराब हो चुकी है किसानों के साथ लगातार आपदा 2 वर्ष से जारी है किसान कर्ज से परेशान तथा आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तथा वर्तमान में हुई खराब फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूर्ण कर फसल हानि का आकलन कर दवा बीमा राशि के साथ-साथ आर्थिक मुआवजा भी शासन उपलब्ध कराएं इस मौके पर कृषि विभाग से एसएल चौहान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौका पंचनामा बनाकर फसल हानि पत्रक भरा गया प्रथम दृष्टया मैं लगभग 80 से 90% नुकसान का आकलन किया गया टीम के साथ विशेष रूप से अमर सिंह वर्मा ग्राम प्रधान बालू सिंह वर्मा कृषक मित्र हेमराज सिंह पटेल बंसीलाल भिलाला ग्राम कोटवार ग्राम बिरजपुरा से नरवर सिंह नारायण सिंह मांगीलाल पूर्व सरपंच कमल पटेल नाथू सिंह परिहार रामलाल ग्राम कोटवार के साथ-साथ गांव के आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों पीड़ित किसान मौके पर उपस्थित थे
ग्राम पंचायत कुपा बिरजीपुरा सिमरोल महरी मोटी आदि अनेक सैकड़ों गांव में हुई फसलों की हानि अति वर्षा एवं बाढ़ तथा पीला मैजिक रोग एवं आफलन से हुए सोयाबीन खरीफ फसलों का हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तहसीलदार सारंगपुर भूपेंद्र कलेसिया के निर्देशानुसार आज क्षेत्र के दौरे पर फसल हानि आकलन सर्वे टीम द्वारा किसानों के खेतों पर पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लिया तथा मौके पर ही किसानों के बीच पंचनामा बनाकर तैयार किया गया इस मौके पर
हलका पटवारी कुलदीप सोनगरा द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले किसानों के खेतों में लहराती फसलों को देखकर क्षेत्र के किसान बहुत खुश दिखाई दे रहे थे परंतु पिछले दिन हुई अति वर्षा से सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है किसानों द्वारा बताया गया कि विगत दो-तीन वर्षों से प्राकृतिक आपदाएं किसानों का साथ नहीं छोड़ रही है गत वर्ष भी सोयाबीन की फसल आफलन होकर पूर्णता क्षेत्र में नष्ट हो गई थी जिसका शासन स्तर पर सर्वे करवाकर तुरंत पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का एलान पिछली सरकार द्वारा किया गया था इस के संदर्भ में किसानों को शासन के द्वारा गत वर्ष 2019 खरीफ का 25% मुआवजा राशि तत्काल उपलब्ध कराई गई थी शेष 75% राशि आज तक किसानों के खाते में आज तक नहीं पहुंच पाई पीड़ित किसानों ने अधिकारियों के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि हमें इस दुख की घड़ी में पिछले वर्ष की शेष मुआवजा राशि शासन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं जिससे कि
इस कोरोना महामारी के समय हमें अपने बाल बच्चे के पालने साथ साथ अग्रिम रबी फसलों मैं खाद बीज की व्यवस्था कर सके अति वर्षा से क्षेत्र की संपूर्ण सोयाबीन फसल खराब हो चुकी है किसानों के साथ लगातार आपदा 2 वर्ष से जारी है किसान कर्ज से परेशान तथा आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तथा वर्तमान में हुई खराब फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूर्ण कर फसल हानि का आकलन कर दवा बीमा राशि के साथ-साथ आर्थिक मुआवजा भी शासन उपलब्ध कराएं इस मौके पर कृषि विभाग से एसएल चौहान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौका पंचनामा बनाकर फसल हानि पत्रक भरा गया प्रथम दृष्टया मैं लगभग 80 से 90% नुकसान का आकलन किया गया टीम के साथ विशेष रूप से अमर सिंह वर्मा ग्राम प्रधान बालू सिंह वर्मा कृषक मित्र हेमराज सिंह पटेल बंसीलाल भिलाला ग्राम कोटवार ग्राम बिरजपुरा से नरवर सिंह नारायण सिंह मांगीलाल पूर्व सरपंच कमल पटेल नाथू सिंह परिहार रामलाल ग्राम कोटवार के साथ-साथ गांव के आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों पीड़ित किसान मौके पर उपस्थित थे
क्षेत्र में खराब हुई फसलहानी का जायजा लेने पहुंची सर्वे टीम
Reviewed by dainik madhur india
on
1:11 AM
Rating:
No comments: