अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध जिले में लगातार कार्रवाई जारी 80 लीटर कच्ची शराब को अवैध रूप से परिवहन करने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में

अवैध शराब  की तस्करी के विरुद्ध जिले में लगातार कार्रवाई जारी
   
80 लीटर कच्ची शराब को अवैध रूप से परिवहन करने वाला आया पुलिस की  गिरफ्त में

दैनिक मधुर इंडिया।
 राजगढ़।जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु प्रयास तेज करते हुए प्रतिदिन कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा इस हेतु लगातार प्रयासरत हैं साथ ही जिले के पुलिस बल को अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे मादक पदार्थों सहित अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 
              इसी क्रम में थाना कालीपीठ की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है, दिनांक 03/09/2020 को थाना प्रभारी कालीपीठ उनि जितेन्द्र चौहान को सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटर सायकिल से राजगढ़ तरफ से अवैध शराब लेकर कालीपीठ की तरफ निकला है जिसकी मोटर सायकिल के दोनों तरफ नीले रंग की दो कुप्पिया टंगी हुई है , जिस पर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल रवाना हुए तो घोघडिया जोड़, गिट्टी मशीन के पास राजगढ़ रोड पर बताए हुलिए के दो व्यक्ति बाइक से जाते मिले जिनके पास 80 लीटर कच्ची महुआ की शराब थी , उक्त अवैध शराब को रखने और परिवहन करने के आरोप में आरोपी पप्पू तंवर पिता कनीराम तंवर उम्र 20 साल निवासी ग्राम दिलावरी थाना कोतवाली राजगढ़ तथा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे आरोपी जगदीश पिता हजारीलाल तंवर उम्र 20 साल निवासी ग्राम दिलावरी थाना कोतवाली राजगढ़  से 80 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब तथा एक बिना नंबर की  हीरो कम्पनी की काले रंग की सीडी डीलक्स मो. सायकिल को जप्त कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की तथा आरोपियान पप्पू तंवर तथा जगदीश तंवर के विरुद्ध थाना कालीपीठ में अपराध क्रमांक 293/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है!
             उपरोक्त सफलता में थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान और उनकी टीम प्रआर 579 अमर सिंह , आर 133 रोड़ीलाल, आर 347 मुकेश आर. 365 विक्रम आर. 856 प्रशांत, सैनिक 168 संदीप सैनिक 24 अलीम   का सराहनीय योगदान रहा !!
अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध जिले में लगातार कार्रवाई जारी 80 लीटर कच्ची शराब को अवैध रूप से परिवहन करने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब  की तस्करी के विरुद्ध जिले में लगातार कार्रवाई जारी     80 लीटर कच्ची शराब को अवैध रूप से परिवहन करने वाला आया पुलिस की  गिरफ्त में Reviewed by dainik madhur india on 1:16 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.