नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करेंगे कलेक्टर शहडोल कोयलांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी नशा मुक्ति केंद्र दैनिक मधुर इंडिया। शहडोल।प्रवीण मिश्रा।कोयलांचल क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर हर जगह सराहना ही सराहना हो रही है नशा मुक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी शराब खोरी एवं अपराध को लेकर है कोयलांचल क्षेत्र में दिनोंदिन शराब पीने को लेकर एवं गांजा बीड़ी सिगरेट को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आ रही है जिस को दूर करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया जाना है जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को शहडोल जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने को लेकर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा सीएमओं रवि करण त्रिपाठी डायरेक्टर प.आशीष दुबे, रविकांत शर्मा, भरत पटेल की अहम भूमिका है 24 घंटे में मरीज को घर से केंद्र तक इनसे करें संपर्क क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र ले जाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक व कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे एक फोन करने पर आपके घर से नशे में लिप्त मरीज को ले जाकर रखने की व्यवस्था 24 घंटे की होगी संपर्क सूत्र के रूप में आपको पंडित आशीष दुबे -75 830 0 3333 रवि कांत शर्मा- 7879 80 9796 भरत पटेल- 8319 2575 22

नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करेंगे कलेक्टर शहडोल

कोयलांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी नशा मुक्ति केंद्र

दैनिक मधुर इंडिया।

शहडोल।प्रवीण मिश्रा

कोयलांचल क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर हर जगह सराहना ही सराहना हो रही है नशा मुक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी शराब खोरी एवं अपराध को लेकर है कोयलांचल क्षेत्र में दिनोंदिन शराब पीने को लेकर एवं गांजा बीड़ी सिगरेट को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आ रही है जिस को दूर करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया जाना है जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को शहडोल जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने को लेकर  एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा सीएमओं रवि करण त्रिपाठी डायरेक्टर प.आशीष दुबे, रविकांत शर्मा, भरत पटेल की अहम भूमिका है 

24 घंटे में मरीज को घर से केंद्र तक इनसे करें संपर्क

क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र ले जाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक व कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे एक फोन करने पर आपके घर से नशे में लिप्त मरीज को ले जाकर रखने की व्यवस्था 24 घंटे की होगी संपर्क सूत्र के रूप में आपको
पंडित आशीष दुबे -75 830 0 3333
रवि कांत शर्मा- 7879 80 9796
भरत पटेल- 8319 2575 22

 

नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करेंगे कलेक्टर शहडोल कोयलांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी नशा मुक्ति केंद्र दैनिक मधुर इंडिया। शहडोल।प्रवीण मिश्रा।कोयलांचल क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर हर जगह सराहना ही सराहना हो रही है नशा मुक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी शराब खोरी एवं अपराध को लेकर है कोयलांचल क्षेत्र में दिनोंदिन शराब पीने को लेकर एवं गांजा बीड़ी सिगरेट को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आ रही है जिस को दूर करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया जाना है जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को शहडोल जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने को लेकर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा सीएमओं रवि करण त्रिपाठी डायरेक्टर प.आशीष दुबे, रविकांत शर्मा, भरत पटेल की अहम भूमिका है 24 घंटे में मरीज को घर से केंद्र तक इनसे करें संपर्क क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र ले जाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक व कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे एक फोन करने पर आपके घर से नशे में लिप्त मरीज को ले जाकर रखने की व्यवस्था 24 घंटे की होगी संपर्क सूत्र के रूप में आपको पंडित आशीष दुबे -75 830 0 3333 रवि कांत शर्मा- 7879 80 9796 भरत पटेल- 8319 2575 22 नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करेंगे कलेक्टर शहडोल  कोयलांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी नशा मुक्ति केंद्र  दैनिक मधुर इंडिया।  शहडोल।प्रवीण मिश्रा।कोयलांचल क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर हर जगह सराहना ही सराहना हो रही है नशा मुक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी शराब खोरी एवं अपराध को लेकर है कोयलांचल क्षेत्र में दिनोंदिन शराब पीने को लेकर एवं गांजा बीड़ी सिगरेट को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आ रही है जिस को दूर करने के लिए नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया जाना है जिसका उद्घाटन 3 अक्टूबर को शहडोल जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने को लेकर  एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा सीएमओं रवि करण त्रिपाठी डायरेक्टर प.आशीष दुबे, रविकांत शर्मा, भरत पटेल की अहम भूमिका है   24 घंटे में मरीज को घर से केंद्र तक इनसे करें संपर्क  क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र ले जाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक व कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवा उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे एक फोन करने पर आपके घर से नशे में लिप्त मरीज को ले जाकर रखने की व्यवस्था 24 घंटे की होगी संपर्क सूत्र के रूप में आपको पंडित आशीष दुबे -75 830 0 3333 रवि कांत शर्मा- 7879 80 9796 भरत पटेल- 8319 2575 22 Reviewed by dainik madhur india on 7:53 AM Rating: 5

किराना व्यापारी की दुकान में चोरी करने वाले चोर ब्यावरा शहर पुलिस की गिरफ्त में*

किराना व्यापारी की दुकान में चोरी करने वाले चोर ब्यावरा शहर पुलिस की गिरफ्त में*



राजगढ़ /
जिले में अपराधियों के हौसलों को पस्त करने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके चलते ब्यावरा शहर में एक किराना व्यवसाई के यहां चोरी को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में ब्यावर शहर की पुलिस को सफलता हासिल हुई है। फरियादी विष्णु पिता बाबूलाल साहू उम्र 38 साल निवासी पुनीत टॉकीज के पास ब्यावरा ने दिनांक 28/09/2020 पुलिस को सूचना दी कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान के पीछे दीवार में छेद कर के अंदर घुसकर नगदी व किराना सामान चोरी कर लिया है  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 502/2020 धारा 457,380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया इसके पूर्व दिनांक 19.08.2020 को लक्ष्मी नारायण यादव निवासी सुठालिया बाईपास ब्यावरा के प्रतिष्ठान में चोरी करने का प्रयास किया गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 500/2020 धारा 379,511 भा द वि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।  वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार द्वारा  संदिग्ध अपराधियों की चेकिंग करने सहित आरोपियों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिए गए परि पालन में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर श्री युवराज सिंह चौहान एवं उनके स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक केएन केरकेट्टा, सहायक उपनिरीक्षक एल एस भाटी, सहायक उपनिरीक्षक श्याम लाल धुर्वे, आरक्षक देवीलाल, आरक्षक परमेश्वर दास को दिनांक 29/09/2020 को बदमाशों की पता राशि बाबत रवाना किया गया जिन्होंने अथक प्रयास कर आरोपियों का पता कर चोरी गया माल किराना सामान, नकदी व पास की दुकान से चोरी गया सामान मशीन, केचियां एवं पंखा बरामद कर आरोपी वीरम सोंधिया पिता धूलजी सोंधिया उम्र 40 साल निवासी बंसी नगर कॉलोनी ब्यावरा तथा आरोपी सरदार उर्फ सरबिंदर उर्फ सतविंदर पिता प्रीतम सिंह सिख उम्र 40 साल निवासी लुधियाना पंजाब हाल पेट्रोल पंप के सामने कैंट गुना से माल बरामद किया। आरोपीयान ने गब्बू नाई की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करना तथा लक्ष्मी नारायण यादव के सामान की गाडर का कुंदा तोड़ना व पीछे से खिड़की तोड़ना कबूल किया है। आरोपियों से और भी कई अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

किराना व्यापारी की दुकान में चोरी करने वाले चोर ब्यावरा शहर पुलिस की गिरफ्त में* किराना व्यापारी की दुकान में चोरी करने वाले चोर ब्यावरा शहर पुलिस की गिरफ्त में* Reviewed by dainik madhur india on 7:50 AM Rating: 5

सट्टा के विरुद्ध पुलिस की तत्पर कार्यवाह अवैध रूप से चला रहे थे सटटा, आरोपियों को दबोचा



सट्टा के विरुद्ध पुलिस की तत्पर कार्यवाह

अवैध रूप से चला रहे थे सटटा, आरोपियों को दबोचा



राजगढ़ /
सट्टे के अवैध व्यापार पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किए गए हैं, अवैध रुप से चलाये जा रहे सटटे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दण्डोतिया  के द्वारा जिले में अवैध रूप से चलाये जा रहे सटटा व्यापार को रोकने हेतू लगातार निर्देशित किया जा रहा है।  निर्देशों के परिपालन में माचलपुर पुलिस की टीम ने सट्टे के अवैध व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही की है दिनांक 29.09.20 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पीपल्या्कुल्मी में अवैध रूप चोरी छुपे सटटा चलाया जा रहा है मुखबिर सूचना पर विश्वास करते हुये ग्राम पीपल्याकुल्मी में दविश दी गई तो एक व्यक्ति ग्राम पिपल्याकुल्मी में गायत्री मन्दिर के पास मोबाईल से सटटा पर्ची पर अंक लिखकर रूपयों पैसों से हार जीत का खेत खिलवाते पाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अकील पिता शब्बीर खां उम्र 32 साल निवासी ग्राम आवास कालोनी पिपल्याकुल्मी का होना बताया, उक्त आरोपी से 03 मोबाईल, सटटा अंक लिखी पर्ची 17, 1 पैन, एक केल्कूलेटर, 5460 रूपये नगदी जप्त किये गया तथा आते समय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक और व्यक्ति मुसलमान मोहल्ले में टंकी के पास सटटा पर्ची पर सटटा अंक लिखकर रूपयों पैसौ से हार जीत का खेल खिलवा रहा है कि सूचना पर बताये स्थान पर पहुचे तो देखा की एक व्यक्ति पानी की टंकी के पास सटटा पर्चीयों पर अंक लिखकर रूपयों पैसों से हार जीत का खेल खिलवा रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने नाम नाम नौशाद पिता गफ्फार खां मंसुरी उम्र 31 साल निवासी ग्राम मस्जिद मोहल्ला पिपल्याकुलमी का होना बताया जिससे सटटा देने के संबंध में पूछताछ की गई तो ग्राम पीपल्याकुल्मी के अकील पिता शब्बीर खां उम्र 32 साल निवासी ग्राम आवास कालोनी पिपल्याकुल्मी को सटटा खाईवाल बताया, जिसकी आज दिनांक को गिरप्तारी की गई बाद आरोपी से सटटा अंक लिखे 05 पर्चे , एक लीड पेन एवं 1140 रूपये नगदी जप्त किये गये,  जिस पर से थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 277/20 धारा 4क सटटा एक्ट व  278/20 धारा 4क सटटा एक्ट का कायम की विवेचना में लिये गये  है।  थाना माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से सटटा चलाने वालें लोगों पर कार्यवाही कर 03 मोबाईल, सटटे अंक लिखे पर्चिया, व कुल 6600 रूपये का वाजाप्ता जप्त किया गया है।     उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश पटेल, प्र0आर 410 सुनील कुशवाह, आर0 728 नरेन्द्र सिंह झाला आर0 155 देवीसिंह दांगी, आर0 1050 सीताराम, आर0 781 अमित श्रीवास्तव म0आर0 1033 किरण राजपूत,  म0आर0  1044 सीमा  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सट्टा के विरुद्ध पुलिस की तत्पर कार्यवाह अवैध रूप से चला रहे थे सटटा, आरोपियों को दबोचा  सट्टा के विरुद्ध पुलिस की तत्पर कार्यवाह अवैध रूप से चला रहे थे सटटा, आरोपियों को दबोचा Reviewed by dainik madhur india on 7:48 AM Rating: 5

तीन आरोपी गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल सहित 04 जलधारा की पानी को मोटर जप्त कोतवाली की पुलिस टीम ने दबोचे आरोपी 01 लाख 17 हजार का माल बरामद

तीन आरोपी गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल सहित 04 जलधारा की पानी को मोटर जप्त

कोतवाली की पुलिस टीम ने दबोचे आरोपी 01 लाख 17 हजार का माल बरामद




राजगढ़ /
वाहन चोरी सहित पानी की मोटर चोरी की घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा ने कड़े निर्देश जारी किए हैं जिसके चलते समस्त थानों में इस हेतु प्रयास तेज कर दिए गए। अपराधियों को ढूंढने हेतु मुखबिर ओं का सहारा लिया जा रहा है मुखबिर मामूर कर तत्परता से कार्यवाही की जाती है वहीं आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाकर अपराधों में कमी लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।  जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में वाहन चेकिंग सघनता से किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते दिनांक 27/09/2020 को रात्रि मैं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने खुजनेर रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। दौराने वाहन चेकिंग एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सबमर्सिबल पंप लेकर आते हुए दिखाई दिए वही उक्त व्यक्ति के पीछे एक और मोटरसाइकिल पर व्यक्ति आता दिखाई दिया जैसे ही दोनों ने पुलिस टीम को चेकिंग करते देखा वे दोनों ही मौके से भागने का प्रयास करने लगे तभी मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने संदेहियों को धर दबोचा। दोनों ही वाहन चालकों को स्ट्रीट लाइट के उजाले में लाकर उनसे नाम पता पूछा गया जिन्होंने अपने नाम क्रमशः राहुल पिता बाबूलाल तवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना कालीपीठ, अमर सिंह पिता परसराम तवर उम्र 60 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना राजगढ़ एवं मांगीलाल पिता इंदर सिंह कमर उम्र 26 साल निवासी ग्राम हिनोतिया देव थाना कालीपीठ का होना बताया। तीनों ही संधियों से उक्त जलधारा पानी की मोटर के बिल एवं कागजात आदि के बारे में पूछा जो उनके पास नहीं हो ना पाए गए। 
किस्मत अली से पूछताछ करने पर तीनों संदेशों ने एक मोटरसाइकिल उज्जैन से चोरी करना वही पानी की मोटर को थाना खुजनेर क्षेत्र के गांव लिंबोदा से चोरी करना और राजगढ़ में बेचने के लिए आना बताया।  संदेहीयों के ऊपर पूर्ण शंका होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स एवं चार विद्युत मोटर सहित स्टार्टर जप्त किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना राजगढ़ में इस्तगासा क्रमांक 08/2020 धारा 41(1) (4) 102 दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि के तहत कायम कर जांच में लिया गया है। प्रकरण अग्रिम जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ करने पर 3 हॉर्स पावर की मोटर जलधारा पनडुब्बी एवं एक टिल्लू पंप कीमती ₹15000 थाना राजगढ़ के अपराध क्रमांक 494/2020 धारा 379 भादवि का मशरूका होना पाया गया जिसे ग्राम खजूरी से चोरी किया गया था वही एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स उज्जैन में दर्ज अपराध के तहत चोरी होना ज्ञात हुआ वहीं एक जलधारा सबमर्सिबल मोटर चोरी होने के विरुद्ध जिले के थाना खुजनेर में भी प्रकरण पंजीबद्ध है। इस प्रकार थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री s.r. दंडोतिया के निर्देशन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा ₹117000 का मशरूका जप्त करने में सफलता अर्जित की है वही टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर पलैया का विशेष योगदान रहा है, थाना कोतवाली की टीम में धर्मवीर पलैया के नेतृत्व में परिविक्षाधीन उप निरीक्षक मोनिका राय, प्रधान आरक्षक 60 मोहन सिंह चौहान, आरक्षक 539 शादाब खान, आरक्षक 718 बहादुर मीणा, आरक्षक 403 पुरुषोत्तम भील, आरक्षक 737 मनोज गुर्जर एवं सैनिक 230 रईस खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

तीन आरोपी गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल सहित 04 जलधारा की पानी को मोटर जप्त कोतवाली की पुलिस टीम ने दबोचे आरोपी 01 लाख 17 हजार का माल बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल सहित 04 जलधारा की पानी को मोटर जप्त कोतवाली की पुलिस टीम ने दबोचे आरोपी 01 लाख 17 हजार का माल बरामद Reviewed by dainik madhur india on 7:45 AM Rating: 5

ग्राम मुडधोवा गुणवत्ताविहीन सडक निर्माण के जांच हेतु ग्रामीणजनों ने संभागायुक्त को लिखा पत्र। सडक निर्माण हुआ नही और राशि आहरित कर ली गई ?

ग्राम मुडधोवा गुणवत्ताविहीन सडक निर्माण के जांच हेतु ग्रामीणजनों ने संभागायुक्त को लिखा पत्र।

सडक निर्माण हुआ नही और राशि आहरित कर ली गई ?

अनूपपुर/ राजकमल पांडे 


जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम मुडधोवा में सचिव सरपंच व इंजीनियर द्वारा मिलकर बिना सडक निर्माण किए मूल्यांकन कर लगभग 2 लाख रूपये आहरण कर लिया गया है । उक्त मामले में जांच हेतु जिला कलेक्टर व संभागायुक्त को ग्रामीणजनों द्वारा गुणवत्ताविहीन सडक निर्माण के लिए जांच के लिए मांग की है ग्रामीणजनों द्वारा यह भी कहा गया है कि मुडधोवा सडक निर्माण के अतिरिक्त ग्राम मुडधोवा के इंजीनियर ने अन्य पंचायतों में भी गोलमाल किया हुआ है संभागायुक्त की गई शिकायत में ग्रामीणजनों ने उल्लेख किया है कि ग्राम मुडधोवा के क्षेत्रान्तर्गत बंधवाटोला में पंचायत भवन से लेकर पीडीएस गोदाम तक 140 मीटर पीसीसी सडक निर्माण हुआ था उक्त निर्माण पंच परमेष्वर मद से स्वीकृत हुआ है ऐसे में जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौका निरीक्षण करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये कि उक्त सडक निर्माण में सचिव सरपंच व इंजीनियर ने कितनी घपलेबाजी की है साथ ही उक्त सडक निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ और पंचायत से 2 लाख कर राशि आहरित कर ली गई है। 
 

सरपंच सचिव व इंजीनियर ने जिस तरह शासन के आंख में धूल झोंककर उक्त सडक निर्माण में घोटाला किया है  इससे यह जान पडता है कि ग्राम पंचायत मुडधोवा में जनपद व जिला स्तर के अधिकारी निर्माण कार्यो का मौका निरीक्षण नही करते है शिकायत कर्ताओं के द्वारा यह भी बताया गया कि इस भ्रष्टाचार में सरपंच सचिव के साथ तथाकथित फर्म की भी सहभागिता है जिसने बिना सामग्री दिए ही कमीशन पर बिल देकर भुगतान करा लिया है ग्रामीणजनों के शिकायत पत्रों में यह भी उल्लेख है कि ग्राम मुडधोवा में पूर्व में सचिव सरपंच के द्वारा जितने निर्माण करायें गये है उनकी आज की स्थिति बेहद जर्जर है और रखरखाव की राषि भी सरपंच सचिव हजम कर गये है सरपंच सचिव के इस घोटाले में इंजीनियर सहित एसडीओ तक के हाथ सने हुए है यह मामला जनपद सीईओ अपनी संज्ञान में लेकर अतिशीघ्र जांच करायें जिससे ग्राम मुडधोवा के विकास कार्य का पैसा विकास कार्य में लग सके व सरकार की कल्याणकारी योजनाओ से ग्रामीणजन लाभांवित हो सकें।

इनका कहना है 

आप ने संज्ञान में लाया है हम दिखवाते है 
 
जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर
ग्राम मुडधोवा गुणवत्ताविहीन सडक निर्माण के जांच हेतु ग्रामीणजनों ने संभागायुक्त को लिखा पत्र। सडक निर्माण हुआ नही और राशि आहरित कर ली गई ? ग्राम मुडधोवा गुणवत्ताविहीन सडक निर्माण के जांच हेतु ग्रामीणजनों ने संभागायुक्त को लिखा पत्र। सडक निर्माण हुआ नही और राशि आहरित कर ली गई ? Reviewed by dainik madhur india on 7:41 AM Rating: 5

राष्ट्रीय सचिव सेवादल प्रभारी मध्य प्रदेश का ज़िला अनूपपूर प्रवास

अ भा कांग्रेस सेवादल नई दिल्ली 
परिपत्र दिनांक 28/9/2029 CPB/11 “राष्ट्रीय सचिव सेवादल प्रभारी मध्य प्रदेश का ज़िला अनुपपुर प्रवास”
 


अनुपपुर /
अ भा कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई जी के निर्देशानुसर मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय सचिव सेवादल चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक (प्रभारी मध्य प्रदेश)का ज़िला अनुपपुर मध्यप्रदेश प्रवास
1- प्रस्थान दिनांक 01-10-2020
बिलासपुर से प्रस्थान कार से दोपहर 12 बजे
पेंड्रा आगमन दोपहर 3-00 बजे विश्राम
पेंड्रा से 2-10-20 को  प्रस्थान प्रातः 8 बजे
अनुपपुर आगमन 10-00 बजे
ज़िला सेवादल द्वारा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती  पर आयोजित ध्वज वंदन,नई कृषि विधेयक का विरोध ज्ञापन हस्ताक्षर एवं अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव पोलिंग बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु ज़िला सेवादल पदाधिकारी एवं ब्लांक के अध्यक्ष,महिला अध्यक्ष एवं संयोजक यंग ब्रिगेड,चयनित बूथ बुनियाद नायक,मीडिया प्रभारी के साथ बैठक ।
विषय :-1- ज्वाइन सेवादल अभियान की समीक्षा
2-संगठनांत्मक ढाँचा ज़िला,ब्लांक,सेवा मंडल,एवं बुनियाद की चर्चा एवं समीक्षा
4-सात स्तरीय जनसेवा कार्य समिति के गठन एवं क्रियान्वयन की समीक्षा
5-विधान सभा उप चुनाव अनूपपुर हेतु सेवादल की बूथ प्रबंधन का प्रशिक्षण,समीक्षा एवं कार्यकर्ताओं से भेंट
अनूपपुर से  प्रस्थान(सड़क मार्ग)सायं 4 बजे
पेंड्रा होकर  बिलासपुर आगमन रात्रि 9 बजे 
सूचनार्थ:-
1- श्री रजनीश सिंह पूर्व विधायक
प्रदेश मुख्य संगठक सेवादल(कार्य वाहक)
2-श्री दिनेश पाण्डेय कार्यकारी प्रदेश मुख्य संगठक सेवादल
3-श्री हरि शंकर राय कार्यकारी प्रदेश मुख्य संगठक चुनाव प्र.अनुपपुर,दतिया,शिवपुरी
4-सुश्री राज़ कुमारी रघुवंशी महिला अध्यक्ष 
5-श्री धर्मेन्द्र भदौरिया संयोजक यंग ब्रिगेड 
6-श्री रमेश दिवेदी एवं सुश्री रुक्मणी गोटिया प्रदेश प्रभारी ज़िला अनूपपुर,
7-विमल पांडेय एवं डॉ.एहसान अली विधानसभा प्रभारी अनूपपुर उप चुनाव 
8-एहसान अली प्रदेश प्रशिक्षक,प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक 
9-जौहर अंसारी ज़िला अध्यक्ष सेवादल
10-सुश्री संध्या वर्मा महिला अध्यक्षसेवादल
11-जितेंद्र सोनी अध्यक्ष यंग ब्रिगेड सेवादल

 

राष्ट्रीय सचिव सेवादल प्रभारी मध्य प्रदेश का ज़िला अनूपपूर प्रवास राष्ट्रीय सचिव सेवादल प्रभारी मध्य प्रदेश का ज़िला अनूपपूर प्रवास Reviewed by dainik madhur india on 6:50 AM Rating: 5

शहडोल संभाग में किचन गार्ड़न को प्रोत्साहित करें- कमिष्नर गौषालाओं का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं- कमिष्नर कमिष्नर ने की विकास कार्याें की समीक्षा

शहडोल संभाग में किचन गार्ड़न को प्रोत्साहित करें- कमिष्नर

गौषालाओं का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं- कमिष्नर

कमिष्नर ने की विकास कार्याें की समीक्षा

 

शहडोल / कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल  ने शहडोल संभाग में कुपोषण को दूर करने के लिये किचन
गार्डन को प्रोत्साहित करने के निर्देेष अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा है कि, लोगों को किचन गार्ड़न लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाएं। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि, एनआरसी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराया जाएं तथा उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराया जाएं। कमिष्नर ने उक्त निर्देष विकास कार्याें की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ. सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर उमरियां श्री संजीव श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व श्री डीपी वर्मन, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन श्री मकबूल खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें बैठक में शहडोल जिले के खांड नगरपरिषद एवं उमरिया जिले के चंदियां और नगरपरिषद उमरिया में निर्माणाधीन जल आवर्धन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिष्नर ने निर्देष दिए कि उक्त सभी जल आवर्धन योजनाओं का निर्माण तेजी से किया जाएं। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि सभी जल आवर्धन योजनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयसिंहनगर कोे नोटिस देने के निर्देष भी दिए। बैठक में गौषाला निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिष्नर ने कहा कि, गौषालाओं का निर्माण तेजी से पूर्ण कराया जाएं तथा पूर्ण गौषालाओं को तत्काल हैण्डओवर कराया जाकर गौषालाओ का संचालन करने की कार्यवाही की जाएं। बैठक में कमिष्नर ने स्वीकृत आॅगनवाड़ी केन्द्रो भवनो के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देषित किया कि, पूर्व में स्वीकृत आॅगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण प्रांरभ किया जाएं तथा सभी आॅगनवाड़ी केन्द्र स्वच्छ हो इसकी व्यवस्था सुनिष्चित की जाएं। बैठक में कमिष्नर ने कोविड-19 महामारी के तहत मेडिकल काॅलेज शहडोल मंे डियूटी पर तैनात किये गए डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा ज्वाइन नही करने पर संबंधित सभी के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष कलेक्टरों को दिए। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि, सभी फीवर क्लीनिको में समुचित व्यवस्था होना चाहिए तथा फीवर क्लीनिको के माध्यम से मरीजों को और कोरोना पीड़ितो को समुचित उपचार मुहैया होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि होम आईसोलेषन के मरीजों से भी सतत संवाद स्थापित करें तथा उन्हें समुचित उपचार मुहैया भी कराएं। कमिष्नर ने डिस्ट्रिक कोविड कमंाड सेंटरो को सतत रूप से क्रियाषील रखने के निर्देष भी दिए। बैठक में कमिष्नर ने वन स्टाप सेंटर उमरिया के समुचित संचालन पर भी चर्चा की।
समा0 क्र0 605 मर्सकोले

शहडोल संभाग में किचन गार्ड़न को प्रोत्साहित करें- कमिष्नर गौषालाओं का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं- कमिष्नर कमिष्नर ने की विकास कार्याें की समीक्षा शहडोल संभाग में किचन गार्ड़न को प्रोत्साहित करें- कमिष्नर गौषालाओं का निर्माण तेजी से पूर्ण कराएं- कमिष्नर कमिष्नर ने की विकास कार्याें की समीक्षा Reviewed by dainik madhur india on 6:45 AM Rating: 5

जाति प्रमाण पत्र के कारण राहत राषि के वितरण में विलंब नही करंे- कमिष्नर अत्याचार पीड़ितों को राहत राषि का भुगतान समय पर सुनिष्चित कराएं- कमिष्नर

जाति प्रमाण पत्र के कारण राहत राषि के वितरण में विलंब नही करंे- कमिष्नर
अत्याचार पीड़ितों को राहत राषि का भुगतान समय  पर सुनिष्चित कराएं- कमिष्नर


शहडोल /
-कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की अध्यक्षता मंे आज  अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की अनुश्रवण समिति की संभाग स्तरीय बैठक कमिष्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक मंे उप पुलिस महानिदेषक श्री जी. जनार्दन, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक श्री पीएस उइके, कलेक्टर शहडोल डाॅ. सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विकास सहवाल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मागीलाल सोलंकी, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण श्री जगदीष सरवटे, उपायुक्त राजस्व श्री डीपी वर्मन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
        बैठक में उपायुक्त आदिवासी विकास श्री जगदीष सरवटे द्वारा 31 मार्च 2020 को हुई अनुश्रवण समिति की बैठक पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिए कि, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को राहत राषि के वितरण में विलंब नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि जाति प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध नही होने के कारण अत्याचार पीड़ितों को राहत राषि  के वितरण में विलंब होता है इस गतिरोध को दूर किया जाएं जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणो को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के समय अनुविभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए ताकि अत्याचार पीड़ितों को समय पर राहत राषि का वितरण मुहैया कराया जा सके। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि अस्पृष्यता निवारण के संबध में जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार करना भी सुनिष्चित करें तथा लोगों में सामाजिक सौहाद्र्व और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के प्रयास करें।  बैठक में अत्याचार पीड़ितों के प्रकरणों में गवाहों और आश्रितो को यात्रा भत्ता, परिवहन व्यय, आहार व्यय एवं भरण-पोषण व्यय पर चर्चा की गई। जिस पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि, अब यह राषि आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण के प्रभारियांे द्वारा गवाहों एवं पीड़ितों को नगद उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिये आवंटन प्राप्त हो चुका है। बैठक में कमिष्नर द्वारा पुलिस थानों में दर्ज की स्थिति एवं न्यायालयीन प्रकरणेां की स्थिति की भी समीक्षा गई तथा अपेक्षा की गई कि त्वरित विवेचना कर मामले संक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जाए ंपीड़ित व्यक्तियों के जाति प्रमाण  पत्र शीघ्र जारी किये जाने हेतु कलेक्टर्स से समन्वय की अपेक्षा की गई।

जाति प्रमाण पत्र के कारण राहत राषि के वितरण में विलंब नही करंे- कमिष्नर अत्याचार पीड़ितों को राहत राषि का भुगतान समय पर सुनिष्चित कराएं- कमिष्नर जाति प्रमाण पत्र के कारण राहत राषि के वितरण में विलंब नही करंे- कमिष्नर अत्याचार पीड़ितों को राहत राषि का भुगतान समय  पर सुनिष्चित कराएं- कमिष्नर Reviewed by dainik madhur india on 6:43 AM Rating: 5

मंगलवार प्राप्त 207 रिपोर्ट में से 29 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 20 पुरूष, 9 महिलाएँ शामिल बिजुरी में 7, जैतहरी में 6, कोतमा में 5, राजेंद्रग्राम एवं राजनगर में 3-3, गोविन्दा, दैखल, अमलाई, चचाई, एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले 7 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1097, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 242

मंगलवार प्राप्त 207 रिपोर्ट में से 29 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
संक्रमितों में 20 पुरूष, 9 महिलाएँ शामिल
बिजुरी में 7, जैतहरी में 6, कोतमा में 5, राजेंद्रग्राम एवं राजनगर में 3-3, गोविन्दा, दैखल, अमलाई, चचाई, एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले
7 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज
अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1097, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 242

अनूपपुर / स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार प्राप्त 207 रिपोर्ट में से 29 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 20 पुरूष, 9 महिलाएँ शामिल हैं। उक्त में से बिजुरी में 7, जैतहरी में 6, कोतमा में 5, राजेंद्रग्राम एवं राजनगर में 3-3, गोविन्दा, दैखल, अमलाई, चचाई, एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।
     उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 1097 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 242 है। मंगलवार को 7 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 847 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 8 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 15837 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं। 


 

मंगलवार प्राप्त 207 रिपोर्ट में से 29 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 20 पुरूष, 9 महिलाएँ शामिल बिजुरी में 7, जैतहरी में 6, कोतमा में 5, राजेंद्रग्राम एवं राजनगर में 3-3, गोविन्दा, दैखल, अमलाई, चचाई, एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले 7 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1097, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 242 मंगलवार प्राप्त 207 रिपोर्ट में से 29 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संक्रमितों में 20 पुरूष, 9 महिलाएँ शामिल बिजुरी में 7, जैतहरी में 6, कोतमा में 5, राजेंद्रग्राम एवं राजनगर में 3-3, गोविन्दा, दैखल, अमलाई, चचाई, एवं भालूमाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले 7 व्यक्ति स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1097, ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 242 Reviewed by dainik madhur india on 6:39 AM Rating: 5

सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर दुर्ग-भोपाल दैनिक स्पेशन ट्रेन परिचालन के आदेश जारी


सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर दुर्ग-भोपाल दैनिक स्पेशन ट्रेन परिचालन के आदेश जारी


अनूपपुर।
शहडोल सांसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश अनुसार पश्चिम पूर्व रेल्वे ने दुर्ग-भोपाल अप डाउन स्पेशल दैनिक अमरकंटक एक्सप्रेस के परिचालन का आदेश प्रसारित किया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार शहडोल सांसदीय क्षेत्र के सांसद ट्रेन को चालू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी जिसके परिणाम स्वरूप आज यह सफलता हासिल हुई है। सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपने सांसदीय क्षेत्र के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी होकर बिलासपुर तक स्पेशल दैनिक अपडाउन ट्रेन संचालन की मांग की थी। सांसद ने रेलमंत्री को अवगत कराया था कि कटनी से उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेन्ड्रा, बिलासपुर तक कोई भी अपडाउन दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है, जिसके कारण देश के विभिन्न राज्यों से कटनी तक आने वाले यात्रियों को कटनी से बिलासपुर मार्ग में यात्रा करने में परेशानी होती है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण कटनी-बिलासपुर मार्ग में ट्रेन परिचालन बंद था।

सदन में भी उठाई आवाज

सांसद हिमाद्री सिंह ने संसद के मानसून सत्र के दौरान शून्य काल में कटनी-बिलासपुर मार्ग से होकर नागपुर तक एवं कोरोना काल में बंद ट्रेन में से किसी एक ट्रेन के दैनिक संचालन की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। हाल ही में रेल मंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी सांसद ने रेल के परिचालन हेतु बात की थी। लगातार वह इस ओर प्रयासरत रही जिसके परिणाम स्वरूप दुर्ग-भोपाल (अमरकंटक एक्सप्रेस) का दैनिक अपडाउन परिचालन प्रारंभ करने के आदेश जारी हुए हैं। कटनी-बिलासपुर मार्ग से होकर नागपुर तक ट्रेन परिचालन की कार्यवाही भी प्रक्रिया में है। लंबे समय से बंद ट्रेन के पुनः परिचालन आदेश प्रसारित होने से सांसदीय  क्षेत्र शहडोल के अंतर्गत आने वाले रेल मार्ग के यात्रियों में खुशी की लहर है। क्षेत्रीय नागरिकों ने सांसद हिमाद्री सिंह का आभार जताया है। 

और अपेक्षा किया कि वह इसी तरह से शहडोल सांसदीय क्षेत्र की समस्याओं का समाधान आगे भी करती रहेंगी।
 
सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर दुर्ग-भोपाल दैनिक स्पेशन ट्रेन परिचालन के आदेश जारी सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर दुर्ग-भोपाल दैनिक स्पेशन ट्रेन परिचालन के आदेश जारी Reviewed by dainik madhur india on 6:25 AM Rating: 5

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर कांग्रेस सेवा दल का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 अक्टूबर को अनूपपुर में आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर कांग्रेस सेवा दल का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 अक्टूबर को अनूपपुर में आयोजित


अनूपपुर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर 2 अक्टूबर को अनूपपुर जिला कांग्रेस सेवादल एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सर लगन पैलेस अनूपपुर में सुबह 10:00 बजे से आयोजित करेगा जिसमें विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदन कार्यक्रम से होगा श्रद्धांजलि सभा गोष्टी सर्वधर्म प्रार्थना सभा आदि कई कार्यक्रम आयोजित होंगे वही कार्यक्रम पश्चात अनूपपुर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में बूथ मैनेजमेंट पर भी चर्चा होगी वही सेवादल जोड़ो अभियान की समीक्षा होगी तब आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस सेवादल जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा  ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश के प्रभारी चंद्र प्रकाश बाजपेई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री शहडोल संभाग के कांग्रेस पार्टी के प्रभारी राजेंद्र मिश्रा अनूपपुर विधानसभा पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कोतमा विधायक सुनील सराफ सेवा दल के संभागीय प्रभारी प्रदेश प्रशिक्षक व विधानसभा प्रभारी डॉ विमल कुमार पांडे अनूपपुर जिला सेवा दल प्रभारी रमेश द्विवेदी व रुकमणी गोटिया प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी गीता सिंह बघेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनों एवं सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी गणों के अलावा कांग्रेसी अधिकृत प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह भी शामिल होंगे वहीं कांग्रेस के कई विद्वान वक्ता व वरिष्ठ नेता गणों को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम के संयोजक सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डॉ एहसान अली अंसारी अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में सेवा दल प्रभारी जिला सेवादल अध्यक्ष जौहर अली महिला सेवा दल अध्यक्ष संध्या वर्मा युवा सेवा दल जितेंद्र सोनी सभी ने  विज्ञप्ति के माध्यम से सेवादल कार्यकर्ताओं को 2 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे सर लगन पैलेस कोतमा रोड अनूपपुर पहुंचने की अपील की है वही कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाकर एवं सैनिटाइजर के साथ आने की अपील की है |

इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा

1- ज्वाइन सेवादल अभियान की समीक्षा

2-संगठनांत्मक ढाँचा ज़िला,ब्लांक,सेवा मंडल,एवं बुनियाद की चर्चा एवं समीक्षा

4-सात स्तरीय जनसेवा कार्य समिति के गठन एवं क्रियान्वयन की समीक्षा

5-विधान सभा उप चुनाव अनूपपुर हेतु सेवादल की बूथ प्रबंधन का प्रशिक्षण,समीक्षा एवं कार्यकर्ताओं से भेंट

 

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर कांग्रेस सेवा दल का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 अक्टूबर को अनूपपुर में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर कांग्रेस सेवा दल का कार्यकर्ता सम्मेलन 2 अक्टूबर को अनूपपुर में आयोजित Reviewed by dainik madhur india on 6:17 AM Rating: 5

प्रदेश संयोजिका रश्मि खरे के द्वारा मेडियारास में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारियों की ली गयी बैठक

प्रदेश संयोजिका रश्मि खरे के द्वारा मेडियारास में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारियों की ली गयी बैठक

दैनिक मधुर इंडिया।


अनूपपूर।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण मंडल की बैठक आज दिनांक 29/9/ 2020 को बूथ नंबर 24,44,48, मैं आयोजित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि खरे प्रदेश संयोजिका ऐंजीओ एवं कारीगर  सेक्टर मीडिया रास  मे सेक्टर प्रभारी मीडिया रास चंद्रकला कोल  एवं सह प्रभारी निराशा कोल ने बूथ नंबर 44 सेक्टर प्रभारी  एवं सेक्टर देवहरा मे बूथ नंबर 48 मे बूथ प्रभारी बीना महरा सह प्रभारी बबली महरा एवं बूथ नंबर 24 में सेक्टर सह प्रभारी ममता सोनी की अध्यक्षता में संपन्न की गई
इस बैठक में बूथ प्रभारी एवं सह प्रभारी बहने भी उपस्थित रही बैठक में माननीय मंत्री श्री बिसाहुलाल सिंह जी के पक्ष में वोट करने के लिए बहनों  से निवेदन किया एवं अपने अपने बूथ में भाजपा के लिए वोट करवाने  के लिए आग्रह किया भाजपा  प्रदेश संयोजिका रश्मि खरे के द्वारा मेडियारास में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारियों को बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहा कि अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को भाजपा संगठन के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही जीत हासिल किया जा सकता है।और चुनावी समर में महिला कार्यकर्ताओ का भी योगदान सराहनीय है।और हमारी भाजपा की रीढ़ के रूप में कार्य कर्ता ही कार्य करता है।
प्रदेश संयोजिका रश्मि खरे के द्वारा मेडियारास में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारियों की ली गयी बैठक प्रदेश संयोजिका रश्मि खरे के द्वारा मेडियारास में आयोजित कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारियों की ली गयी बैठक Reviewed by dainik madhur india on 1:52 AM Rating: 5

अंशुमन ने किया दूसरा स्थान प्राप्त

अंशुमन ने किया दूसरा स्थान प्राप्त


शहडोल - दैनिक मधुर इंडिया।
विषम परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति यदि धैर्य रखे तो मिसाल बन सकता है। यह बात अमलाई इंद्रानगर निवासी अंशुमन बल ने ओडिशा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा तीन वर्ष की पढ़ाई में  6 सेमस्टर को मिलाकर 8.6 स्कोर के साथ ओडिशा राज्य स्तर में दूसरा स्थान प्राप्त कर नगरवासियों का नाम रोशन किया
अंशुमन ने इसका पूरा श्रेय गुरुजन,माता पिता,दोस्तो,पर दिया  बधाई देने वाले बधाई देना वाले में खाद्य मंत्री बिसहूलाल सिंह,रामलाल रौतेल, कमल प्रताप सिंह,संतोष लोहनी,बृजेन्द्र मिश्रा,विजय तिवारी,नीरज गुप्ता,किशोर कहार,फूक्कु सोनी, चंडी कांत झा,सतीश तिवारी,अभय तिवारी,अरविंद साहनी,राजीव रावत ,राजेन्द्र,शैलेन्द्र,संतोष सिंह,ब्रह्मपाल सिंह,राजमणि राय,अजय यादव,मनोज पाण्डेय,मनीष तिवारी ने बधाई दी।
अंशुमन ने किया दूसरा स्थान प्राप्त अंशुमन ने किया दूसरा स्थान प्राप्त Reviewed by dainik madhur india on 11:47 PM Rating: 5

पवित्र धर्मिक स्थल दंदरौआ धाम से श्री राम मंदिर शिलान्यास पथ रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ

पवित्र धर्मिक स्थल दंदरौआ धाम से श्री राम मंदिर  शिलान्यास पथ रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ

दैनिक मधुर इंडिया। पवन बघेल


भिंड -  मेहगांव के दंदरौआ धाम से यात्रा की शुरुआत हुई।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश राज्य मंत्री ओ.पी. एस भदौरिया, डॉ रमेश दुवे की श्री राम मंदिर शिलान्यास के लिए रथ पद यात्रा जिसकी शुरुआत पूजा अर्चना कर दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर के महान्त श्री श्री 1008 रामदास महाराज जी के द्वारा शुभारम्भ की गई ।इस यात्रा का उद्देश्य है ।अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण में शिलान्यास के लिए चांदी की ईंटो को अयोध्या में स्थापित कराना साथ ही इस रथ यात्रा को आम जन उपचुनाव की राजनीति के नजरिए से भी देख  कर चल रहे है। लेकिन इस बात को नकारते हुए प्रदेश मंत्री ओपीएस भदौरिया ने इस रथ पद यात्रा को धर्मिक आस्था की पथ यात्रा कहा है इस यात्रा का राजनीति से कोई लेना देना नही है ।डॉ रमेश दुवे ने कहा विरोधी पार्टी किसी भी प्रकार से इस यात्रा पर सवाल उठाए, लेकिन आम जन इस यात्रा में धर्मिक यात्रा मानकर शामिल होंगे ।
इस यात्रा का 29।09।20।को शुरुआत की गई हरि झंडी दिखा कर रथ यात्रा को मेहगांव तहसील गोरमी के ग्राम सुखाण्ड से शुरू की गई ।
इस यात्रा के मुख्य संयोजक सिंधिया समर्थित भाजपा नेता डॉ रमेश दुवे ,ओपीएस भदौरिया, साधवी प्रज्ञा भारती ,राममिलन शर्मा ,अमृत पाल बघेल, अनिल कटारे ,राहुल भारद्वाज, रामदास सोनी ,महिला मंडल  सीमा शर्मा, राजकुमारी जैन, सुशीला नरवरिया ,शीला शर्मा, रुवी चौहान ,बेवी राठौर, कृष्णकांता तोमर ,संगीता कौशल करीव एक सैकड़ा से अधिक  मात्रा में भीड़ एकत्रित हुए और रथ पथ यात्रा में शामिल हुए ।
पवित्र धर्मिक स्थल दंदरौआ धाम से श्री राम मंदिर शिलान्यास पथ रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ पवित्र धर्मिक स्थल दंदरौआ धाम से श्री राम मंदिर  शिलान्यास पथ रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ Reviewed by dainik madhur india on 10:11 PM Rating: 5

नाबालिक से बलात्कार व छेड़छाड़ कर फरार हुए आरोपी को लीमा चोहान पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक से बलात्कार व छेड़छाड़ कर फरार हुए  आरोपी को लीमा चोहान पुलिस ने किया गिरफ्तार 

राजगढ़ /  जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर फरार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं थाना लीमा चौहान थाने की पुलिस टीम ने बलात्कार के एक आरोपी को दबोचने में सफलता अर्जित की है दिनांक 18/09/20 को थाना लीमा चोहान में नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट किया की उसके पड़ोस में रहने वाले अशोक खाती ने उसके साथ घर में अकेली पाकर बलात्कार किया और विरोध करने पर मुझे व मेरे भाई को डराया धमकाया कि यदि बात किसी को बताई तो हा हमें गांव में नहीं रहने देगा और जान से मरवा देगा ।  नाबालिक फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना लीमा चोहान पर अपराध क्रमांक 184/20 धारा 354 450 370 511 ipc 7/8 pocso  एक्ट का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी सुश्री जॉयस दास के निर्देशन में थाना प्रभारी लीमा चौहान उमाशंकर मुकाती ने तत्काल टीम गठित कर मामला महिला संबंधी व गंभीर प्रकृति का होने से थाना पचोर से उपनिरीक्षक रचना परमार द्वारा विवेचना की गई विवेचना के दौरान नाबालिक फरियादिया के कथन लेख किए गए जिसमें उसने बताया कि मैंने दबाव में आकर गलत काम का प्रयास करने की रिपोर्ट कराई थी जबकि आरोपी अशोक खाती ने मेरे साथ गलत काम किया था, नाबालिक फरियादिया के कथन लेख किये गए तथा घटना दिनांक से फरार आरोपी अशोक खाती की संभावित स्थानों पर लगातार  तलाश की गई आरोपी का कोई पता नहीं चला दिनांक 28/09/20 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अशोक खाती बस स्टैंड सारंगपुर पर खड़ा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने तत्काल टीम रवाना की व बस स्टैंड सारंगपुर पर दबिश देकर आरोपी अशोक खाती को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया  । 

              उक्त सराहनीय कार्य में  थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उपनिरीक्षक रचना परमार थाना पचोर, प्रधान आरक्षक मान सिंह एवं आरक्षक कमल गुर्जर का विशेष योगदान रहा
नाबालिक से बलात्कार व छेड़छाड़ कर फरार हुए आरोपी को लीमा चोहान पुलिस ने किया गिरफ्तार नाबालिक से बलात्कार व छेड़छाड़ कर फरार हुए  आरोपी को लीमा चोहान पुलिस ने किया गिरफ्तार Reviewed by dainik madhur india on 8:38 AM Rating: 5

वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल



वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल

राजगढ /
  जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने जिले चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवराम दण्डोतिया के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकल चोरो पर प्रभावी कार्यवाही की गई है। 
दिनांक 26.09.2020 को डग बालाजी मदिंर के सामने वाहन चैकिग पाईट पर थाना प्रभारी जीरापुर एंव उनकी टीम द्वारा प्रभावी चैकिग करते हुए सुसनेर तरफ से आती हुई बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकल को रोककर चैक करने पर वाहन का चैचिस नम्बर घिसा हुआ होना पाया गया। गाडी के संबंध में पूछताछ की गई तो वाहन चालक  कभी कुछ कभी कुछ कहने लगे एवं गाडी के कागजात मांगने पर नहीं होना बताया नाम पता पूछने पर गाडी चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बलवीर उर्फ बबलू पिता सज्जनसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी भ्याना रोड़ संड़ावता थाना छापीहेड़ा व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इकबाल पिता शफूर खां उम्र 35 साल निवासी मस्जिद के पीछे संडावता थाना छापीहेड़ा का होना बताया हिकमत अमली से पूछने पर दोनो के द्वारा मोटर साइकल चोरी की होना बताया । मौके पर समक्ष पंचानो के आऱोपीगण बलवीर व इकबाल से चोरी के संबध मे पुछताछ की तो उन दोनो व्यक्तियो द्वारा एक अन्य मोटर साय़किल को चोरी करना बताया जिसे आरोपी बलवीर उर्फ बबलु द्वारा खोलकर बेचना बताया जिस पर आऱोपी बलवीर की सण्डावता स्थित दुकान से इजन क्रमांक HA10EB99C02255 खुला हुआ व हेण्डल का पाईप जप्त किया गया  बाद इस्तगासा क्रमांक 07/20 धारा 41(1-4) ,102 जाफौ0 379 भादवि0 का तैयार कर जांच में लिया गया।  आरोपीगणों से एक काले रंग की मोटर सायकिल हीरो पेशन प्रो जिस पर नम्बर प्लेट पर नम्बर नहीं है जिसका चेचिस नम्बर घिसा हुआ व इंजन नम्बर HA10EDBGM57686 है कीमती 35,000 रुपये एवं हीरो पेशन प्रो मोटर सायकल का खुला हुआ इजन जिसका क्रमांक HA10EB99C02255 व हेण्डल का पाईप विधिवत जप्त किया गया है। 
उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में एसएचओ उनि रमाकान्त उपाध्याय, उनि जितेन्द्र अजनारे ,उनि मंगलसिंह राठौर , आर.900 विष्णु , आऱ 772 धर्मेन्द्र आर 1057 अरुण,आऱ 138 महेन्द्र ,आऱ 342 फतेहसिह, आर.163 कमलसिंह,आर.689 श्रीकांत ,आर 967 त्रिलोक,आर 555 महेन्द्र आऱ 670 मिथुन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल Reviewed by dainik madhur india on 8:34 AM Rating: 5

बरगवां में जनसंपर्क करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह हनुमान मंदिर में पूजा कर गांव में किया भ्रमण

बरगवां में जनसंपर्क करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह

हनुमान मंदिर में पूजा कर गांव में किया भ्रमण

अनूपपुर /
उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ रही है प्रत्यासी जीत को लेकर भरशक प्रयास में जुट चुके है जिले के अंतिम छोर या यूं कहे अनूपपुर जिले का स्वागतकच्छ जो कि जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बरगवां हनुमान मंदिर है वहां से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह जनसंपर्क की शुरूआत कर चुके है और गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार करेगें बरगवां में अमलाई, गांधीनगर, सोडाफैक्टरी में कार्यकर्ताओं के साथ विश्वनाथ सिंह जनसंपर्क करते हुए सभी का आशिर्वाद लिए और क्षेत्र के लोगो को विकाष का आष्वासन देकर वोट मांगें व राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर सहयोग प्रदान करने को कहा जनसंपर्क में सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहें।



बरगवां में जनसंपर्क करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह हनुमान मंदिर में पूजा कर गांव में किया भ्रमण बरगवां में जनसंपर्क करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्यासी विश्वनाथ सिंह हनुमान मंदिर में पूजा कर गांव में किया भ्रमण Reviewed by dainik madhur india on 8:23 AM Rating: 5

निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक शस्त्र लाईसेंस निलंबित

निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक शस्त्र लाईसेंस निलंबित

 

अनूपपुर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 सितम्बर को उपनिर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अनूपपुर जिले में आदर्श  आचार संहिता प्रभावशाली हो गया है निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आग्नेय अस्त्रों के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग की जा सकती है जिसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश  आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3)(बी) अनूपपुर जिला क्षेत्रअन्तर्गत समस्त शस्त्र को निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक निलंबित कर दिया गया है एवं निकटम थानों में शस्त्र को तत्काल जमा करायें।
 

निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक शस्त्र लाईसेंस निलंबित निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक शस्त्र लाईसेंस निलंबित Reviewed by dainik madhur india on 8:17 AM Rating: 5

आखिर गिर ही गया गरीब का मकान कलेक्टर ने नही लिया संज्ञान पडोसी के घर में रहने को मजबूर उमेश

आखिर गिर ही गया गरीब का मकान कलेक्टर ने नही लिया संज्ञान

पडोसी के घर में रहने को मजबूर उमेश

अनूपपुर/  अरुण तिवारी 

वैसे तो केन्द्र सरकार हर वर्ग को कच्चे मकान से पक्का मकान देने के लिए मंच-दर-मंच भाषण व सख्त निर्देश दे रही है कि कोई गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित होने से रह न जाये। अपितु जमीनी हकीकत में आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जरूरतमंदों को लाभ नही पहुंच सका जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत भेंडवाटोला जनपद पंचायत अनूपपुर में उमेश  प्रसाद शर्मा पिता हीरालाल शर्मा के यहां जाकर जिला महकमा के वरिष्ठतम अधिकारी देख सकते है कि कैसे उमेश शर्मा जर्जर मकान में रहने को विवश  है। भेडवाटोला के पंचायत सरपंच इतने मनमाने है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को धता बताते हुए पंचायत के लेटर पैड में यह लिखकर मामले को नस्तीबद्ध कर दिया की उमेश का छतिग्रस्त कच्चे मकान का निराकरण हो चुका है जबकि वास्तविकता यह है कि उमेश आज भी बेघर है बरसात में मकान छतिग्रस्त होने के बाद मौके पर न तो पंचायत सचिव आये और न ही सरपंच आये। कार्यालय से बैठे बैठे उमेश शर्मा के छतिग्रस्त कच्चे मकान का मौका निरीक्षण कर दिया।

उमेश शर्मा के कहानुसार उमेश एक मजदूर है और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी का कार्य करता है ऐसे में बरसात में कच्चे मकान छतिग्रस्त हो जाने से उमेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा है बावजूद इसके पंचायत के सचिव सरपंच के कान में जूं तक नही रेंगा उमेश की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वह छतिग्रस्त कच्चे मकान के मरम्मत हेतू पैसे भी नही जुटा पा रहा है जिला कलेक्टर को उमेश शर्मा के छतिग्रस्त कच्चे मकान पर संज्ञान लेने हेतु खबर प्रकाशित किया गया था बावजूद इसके जिला कलेक्टर ने उक्त मामले पर संज्ञान न लेकर मामले को ठंडे बस्ते में जाने दिया जिसके परिणाम स्वरूप आज भी उमेश शर्मा पंचायत से लेकर जिला स्तर के विभागों तक घक्का खा रहे है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं पर पंचायत के सचिव सरपंच कितना पलीता लगाते होंगे इस बात से शायद जिला कलेक्टर व जनपद सीईओ बेखबर होगें ।   

इनका कहना है

जिला निर्वाचन के बैठक में हूं मामले को भेजवा दीजिए मैं दिखवाता हूं।
अनूपपुर जिला कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर

आखिर गिर ही गया गरीब का मकान कलेक्टर ने नही लिया संज्ञान पडोसी के घर में रहने को मजबूर उमेश आखिर गिर ही गया गरीब का मकान कलेक्टर ने नही लिया संज्ञान पडोसी के घर में रहने को मजबूर उमेश Reviewed by dainik madhur india on 8:12 AM Rating: 5

कोलकाता समेत पूरे देश में नकली सामान बेचने वालों की गले की हड्डी बनती जा रही है ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

कोलकाता समेत पूरे देश  में नकली सामान बेचने वालों की गले की हड्डी बनती जा रही है ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

कोलकाता।
कोलकाता अब नकलीपुर बनता जा रहा है पिछले बीते कई दिनों से  लगातार हो रही नकली सामान की छापेमारी से कोलकाता के बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है कभी नकली दवाइयां तो कभी नकली सेनीटाइजर तो कभी नकली माचिस और अब नकली अगरबत्ती पिछले कई दिनों से ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता इंफोर्समेंट और पुलिस के सहयोग से कोलकाता  के अलग-अलग बाजारों में नकली सामान बनाने व बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ जारी कर रखी है इसी सूची में आज कोलकाता एनफोर्समेंट कोलकाता पुलिस व ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर कोलकाता के  रतन सरकार गार्डन स्ट्रीट स्थित छाया परफ्यूमरी पर नकली अगरबत्ती बिकने की सूचना पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में आईटीसी कंपनी की नकली अगरबत्ती बरामद की
वही मौके से आरोपी गोविंदा घोष को गिरफ्तार करके पोस्ता पुलिस स्टेशन लाया गया जहां पर उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी करने के लिए आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है वही पुलिस ऑफिसर आतुनु चक्रवर्ती ने बताया कि यह कार्यवाही डीसीपी साहब के सख्त आदेशों के बाद तुरंत की गई है जिससे कि नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ एक कड़ा संदेश जाए वहीं डीसीपी ने कहां की नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ जारी रहेगी वही जब ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिसर से पूछा गया कि यह व्यक्ति  और कहां-कहां पर माल की सप्लाई करता था उन्होंने बताया कोलकाता की कई नामी दुकानों पर यह व्यक्ति सप्लाई करता था वहां पर भी जल्द ही कंपनी और पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी
कोलकाता समेत पूरे देश में नकली सामान बेचने वालों की गले की हड्डी बनती जा रही है ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कोलकाता समेत पूरे देश  में नकली सामान बेचने वालों की गले की हड्डी बनती जा रही है ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Reviewed by dainik madhur india on 6:47 AM Rating: 5

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.