वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल



वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल

राजगढ /
  जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने जिले चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवराम दण्डोतिया के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकल चोरो पर प्रभावी कार्यवाही की गई है। 
दिनांक 26.09.2020 को डग बालाजी मदिंर के सामने वाहन चैकिग पाईट पर थाना प्रभारी जीरापुर एंव उनकी टीम द्वारा प्रभावी चैकिग करते हुए सुसनेर तरफ से आती हुई बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकल को रोककर चैक करने पर वाहन का चैचिस नम्बर घिसा हुआ होना पाया गया। गाडी के संबंध में पूछताछ की गई तो वाहन चालक  कभी कुछ कभी कुछ कहने लगे एवं गाडी के कागजात मांगने पर नहीं होना बताया नाम पता पूछने पर गाडी चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बलवीर उर्फ बबलू पिता सज्जनसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी भ्याना रोड़ संड़ावता थाना छापीहेड़ा व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम इकबाल पिता शफूर खां उम्र 35 साल निवासी मस्जिद के पीछे संडावता थाना छापीहेड़ा का होना बताया हिकमत अमली से पूछने पर दोनो के द्वारा मोटर साइकल चोरी की होना बताया । मौके पर समक्ष पंचानो के आऱोपीगण बलवीर व इकबाल से चोरी के संबध मे पुछताछ की तो उन दोनो व्यक्तियो द्वारा एक अन्य मोटर साय़किल को चोरी करना बताया जिसे आरोपी बलवीर उर्फ बबलु द्वारा खोलकर बेचना बताया जिस पर आऱोपी बलवीर की सण्डावता स्थित दुकान से इजन क्रमांक HA10EB99C02255 खुला हुआ व हेण्डल का पाईप जप्त किया गया  बाद इस्तगासा क्रमांक 07/20 धारा 41(1-4) ,102 जाफौ0 379 भादवि0 का तैयार कर जांच में लिया गया।  आरोपीगणों से एक काले रंग की मोटर सायकिल हीरो पेशन प्रो जिस पर नम्बर प्लेट पर नम्बर नहीं है जिसका चेचिस नम्बर घिसा हुआ व इंजन नम्बर HA10EDBGM57686 है कीमती 35,000 रुपये एवं हीरो पेशन प्रो मोटर सायकल का खुला हुआ इजन जिसका क्रमांक HA10EB99C02255 व हेण्डल का पाईप विधिवत जप्त किया गया है। 
उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में एसएचओ उनि रमाकान्त उपाध्याय, उनि जितेन्द्र अजनारे ,उनि मंगलसिंह राठौर , आर.900 विष्णु , आऱ 772 धर्मेन्द्र आर 1057 अरुण,आऱ 138 महेन्द्र ,आऱ 342 फतेहसिह, आर.163 कमलसिंह,आर.689 श्रीकांत ,आर 967 त्रिलोक,आर 555 महेन्द्र आऱ 670 मिथुन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल वाहन चैकिग के दौरान मोटर साइकल चोर से जप्त की चोरी की मोटर साईकिल Reviewed by dainik madhur india on 8:34 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.