नाबालिक से बलात्कार व छेड़छाड़ कर फरार हुए आरोपी को लीमा चोहान पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजगढ़ / जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर फरार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं थाना लीमा चौहान थाने की पुलिस टीम ने बलात्कार के एक आरोपी को दबोचने में सफलता अर्जित की है दिनांक 18/09/20 को थाना लीमा चोहान में नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट किया की उसके पड़ोस में रहने वाले अशोक खाती ने उसके साथ घर में अकेली पाकर बलात्कार किया और विरोध करने पर मुझे व मेरे भाई को डराया धमकाया कि यदि बात किसी को बताई तो हा हमें गांव में नहीं रहने देगा और जान से मरवा देगा । नाबालिक फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना लीमा चोहान पर अपराध क्रमांक 184/20 धारा 354 450 370 511 ipc 7/8 pocso एक्ट का पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी सुश्री जॉयस दास के निर्देशन में थाना प्रभारी लीमा चौहान उमाशंकर मुकाती ने तत्काल टीम गठित कर मामला महिला संबंधी व गंभीर प्रकृति का होने से थाना पचोर से उपनिरीक्षक रचना परमार द्वारा विवेचना की गई विवेचना के दौरान नाबालिक फरियादिया के कथन लेख किए गए जिसमें उसने बताया कि मैंने दबाव में आकर गलत काम का प्रयास करने की रिपोर्ट कराई थी जबकि आरोपी अशोक खाती ने मेरे साथ गलत काम किया था, नाबालिक फरियादिया के कथन लेख किये गए तथा घटना दिनांक से फरार आरोपी अशोक खाती की संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की गई आरोपी का कोई पता नहीं चला दिनांक 28/09/20 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अशोक खाती बस स्टैंड सारंगपुर पर खड़ा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने तत्काल टीम रवाना की व बस स्टैंड सारंगपुर पर दबिश देकर आरोपी अशोक खाती को गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं
उपनिरीक्षक रचना परमार थाना पचोर, प्रधान आरक्षक मान सिंह एवं आरक्षक कमल
गुर्जर का विशेष योगदान रहा ।
नाबालिक से बलात्कार व छेड़छाड़ कर फरार हुए आरोपी को लीमा चोहान पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by dainik madhur india
on
8:38 AM
Rating:

सराहनीय कार्य👍👍
ReplyDelete