जिले में धर्म के नाम पर चल रही टिप्पणियां निंदनीय, फेसबुक बना अखाड़ा : श्रीधर शर्मा

जिले में धर्म के नाम पर चल रही टिप्पणियां निंदनीय, फेसबुक बना अखाड़ा : श्रीधर शर्मा


अनूपपुर / संजीव मिश्रा 

 
 अनूपपुर जिले में धर्म को आधार बनाकर की जाने वाली राजनीति निंदनीय है और किसी भी धर्म पर अभद्र भाषा या टिप्पणी करने का किसी को भी अधिकार नहीं है।हमारा देश सभी धर्मों को समान रूप से देखता है और इस धर्मनिरपेक्ष धरा पर किए जाने वाले इस तरह के कृत्य  भारतीय संविधान की अवहेलना करने के बराबर है। अनूपपुर जिले में एक हिन्दू लड़के ने इस्लाम धर्म के विषय पर एक अभद्र पोस्ट शेयर करने का दुष्कृत्य किया,लेकिन इस पर मुस्लिम भाइयों ने जो कुछ भी किया, वो कल्पना से परे है।यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की गलती करता है तो उसके लिए न्यायपालिका बनी हुई है और इस पर विचार किए बिना उस व्यक्ति पर कई लोगों ने मिलकर एक साथ प्रहार किया और जानलेवा हमला किया, जो कि कानूनन अपराध है। इस पूरे मामले में अनूपपुर पुलिस की भूमिका भी कुछ विशेष सराहनीय नहीं रही, जब इस तरह का संवेदनशील मामला सामने आया तो पुलिस प्रशासन को सक्रियता दिखाने की आवश्यकता थी लेकिन इस ओर पूरी तरह से निष्क्रियता दिखाई दी। जगह जगह सरकार की बहुत बड़ी राशि व्यय कर प्रशासन के सहयोग के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं, जिस पर दिन भर विभिन्न गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है लेकिन जब उक्त व्यक्ति को पूरे नगर में रैली निकाल कर पीटा जा रहा था तो न ही कोई जनता और न ही प्रशासन का सहयोग मिला। इसकी प्रतिक्रिया में जब हिन्दू भाइयों ने न्याय की गुहार लगाई तो इस दौरान लाठीचार्ज करवा कर पुलिस प्रशासन ने मामले को और भड़का दिया।इस लाठीचार्ज में कुछ लोगों को शारीरिक चोटें आईं तो कुछ दिलों पर खंजर चुभ गया। कोतमा सहित अनूपपुर के हिन्दू युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कोतमा की हृदय स्थली गांधी चौक पर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा और बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में भी जमकर हंगामा हुआ और मंत्री बिसाहू लाल सिंह को ज्ञापन दिया गया और शीघ्र कार्यवाही की मांग की है और जल्द कार्यवाही न होने पर विरोध प्रदर्शन की बात कही।अभी इस दर्द से छुटकारा नहीं मिला और कोतमा में एक और नया मामला सामने आया, जिसमे एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ने फेसबुक पर भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की,जिस पर पूरे कोतमा के युवाओं ने रात्रि में कोतमा थाने का घेराव किया और अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। जिले में इस प्रकार से युवाओं को मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वालों पर अब युवाओं को भी ध्यान देने की आवश्यकता है और सभी युवाओं को किसी भी धर्म पर या किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसके बहुत बड़े दुष्परिणाम सामने आएंगे। एक दूसरे के साथ भाईचारे का परिचय देते हुए सभी धर्मों का सम्मान करें और देश निर्माता बनने की ओर स्वयं को स्थापित करें।राष्ट्रीयता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

 

जिले में धर्म के नाम पर चल रही टिप्पणियां निंदनीय, फेसबुक बना अखाड़ा : श्रीधर शर्मा जिले में धर्म के नाम पर चल रही टिप्पणियां निंदनीय, फेसबुक बना अखाड़ा : श्रीधर शर्मा Reviewed by dainik madhur india on 7:17 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.