मुख्यमंत्री श्री चैहान करेंगे 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण रविवार 30 अगस्त को आएँगे अनूपपुर 200 बेड क्षमता के जिला चिकित्सालय, रेल्वे ओवर ब्रिज, एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त आडिटोरियम सहित 112.74 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग सहित 184.74 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री श्री चैहान करेंगे 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
रविवार 30 अगस्त को आएँगे अनूपपुर
200 बेड क्षमता के जिला चिकित्सालय, रेल्वे ओवर ब्रिज, एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त आडिटोरियम सहित 112.74 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग सहित 184.74 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का रविवार 30 अगस्त को अनूपपुर आगमन होगा। अनूपपुर के अल्पप्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। श्री चैहान जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त करने हेतु जिला चिकित्सालय भवन में 17.29 करोड़ लागत से 200 बेड क्षमता के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। अनूपपुर शहर में 12.01 करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज एवं 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरीयम निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा किया जाएगा     इसके साथ ही आपके द्वारा 12 ग्रामों में 12.1 करोड़ की लागत से बनने वाली आवर्धन नल जल योजना की सौगात दी जाएगी। उक्त नल जल योजना से बीड़, बकही, धिरोल, चोलना, पड़रिया, फुनगा, पटनाकला, दैखल, कुशियारा, कदमटोला, छिल्पा, बेंदी के ग्रामीण जनो को घरों में नल सुविधा के माध्यम से शुद्ध जल की प्राप्ति होगी। सिंचाई सुविधा में विस्तार हेतु धनपुरी एवं चोलना में 20 करोड़ 59 लाख लागत की सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम कुकरगोड़ा एवं हर्री में गौशाला भवन, सोनमौहरी में नर्सरी निर्माण के कार्यों के साथ-साथ 48 करोड़ 39 लाख लागत से एमआरएल05-एनएच 43 से बम्हनी तथा जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य की सौगात अनूपपुर को प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर लम्बाई 40.60 किमी लागत 68.04 करोड़, कोतमा जैतहरी राजेंद्रग्राम मार्ग लम्बाई 52.20 किमी लागत 115.25 करोड़, बाल सम्प्रेषण गृह अनूपपुर लागत 0.91 करोड़ तथा 54 लाख लागत से ग्राम कोलमी एवं बकेली में निर्मित गौशालाओं कुल 184.74 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।  प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान रविवार 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे अनूपपुर आएँगे। आपके द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में उक्त 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री, भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, म.प्र. शासन बिसाहूलाल सिंह द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
 
मुख्यमंत्री श्री चैहान करेंगे 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण रविवार 30 अगस्त को आएँगे अनूपपुर 200 बेड क्षमता के जिला चिकित्सालय, रेल्वे ओवर ब्रिज, एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त आडिटोरियम सहित 112.74 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग सहित 184.74 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री चैहान करेंगे 297.21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण रविवार 30 अगस्त को आएँगे अनूपपुर 200 बेड क्षमता के जिला चिकित्सालय, रेल्वे ओवर ब्रिज, एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त आडिटोरियम सहित 112.74 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग सहित 184.74 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण Reviewed by dainik madhur india on 7:58 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.