प्रसव जानकारी देकर फंसी आशा कार्यकर्ता पसला एक पति के दो पत्नियों का है मामला

 प्रसव जानकारी देकर फंसी आशा कार्यकर्ता पसला

एक पति के दो पत्नियों का है मामला

अनूपपुर/ संजीव मिश्रा 

जिले के पसला ग्राम अन्तर्गत एक आशा कार्यकर्ता का मामला सामने आया है जहां प्रसव जानकारी की रिपोर्ट देना उसके लिए अब भारी पडता दिखाई दे रहा है पसला वार्ड क्रमांक 05 की निवासी रही पुष्पकला पटेल ने बताया कि मेरे पति राजेश  पटेल जो कि पेशे  से वकील है और मेरे बिना जानकारी के राजेश  है राजेश  पुत्र की चाहत रखता था और उसने 2015 में पुत्र की चाहत में मैं जब 3 माह की गर्भ अवस्था में थी उसी दौरान उसने मेरे पेट में लात मारा और 3 दिनों तक मैं सांई कृपा अस्पताल शहडोल में एडमिट रही उसके लात मारने से मुझे गर्भपात हों गया और मैं फिर भी पति के चाहत में घर न टूटने की वजह से समाज को देखते हुए उसके साथ रहने का फैसला की लेकिन ससुर द्वारा ताना देकर अपने लडके राजेश  से मारपीट कराते रहे और ससुर द्वारा वंश  न बढने को लेंकर लगातार प्रताडित किया गया मुझे घर से निकाल दिया गया मैं अनूपपुर में रहने लगी जहां राजेश  भी साथ में रहता था अचानक से राजेश  पटेल 2 लाख रूपये  की मांग करने लगा और मेरे पिता जी के पास शहडोल में मुझे छोड दिए और मारपीट करते हुए 2 लाख की मांग किए मेरे पिता सक्षम नही थे रकम नही दे पाये तो राजेश  ने मेरे पिता को धक्का देकर कहा कि अपनी बेटी अपने पास रखो कुछ दिनों बाद खबर आयी की राजेश  पटेल ने दूसरी शादी कर ली है जो कि मेरे बिना मर्जी के गांव वालो के कहे अनुसार दिनांक 25.04.2019 को हिन्दू विवाह नियम रितियों को दरकिनार कर किया गया जिसे अब राजेश  पटेल झुठलाने में लगे हुए है जिसको वो अपना बाई कहते है उसी से विवाह किए है जिसका पुत्र भी 27.06.2020 को हुआ है जिसका प्रमाण कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय अनूपपुर म.प्र. में है जिसका क्रमांक /सू0अ0/2020/2808 है जो कि प्रमाणित करता है कि राजेश  पटेल पति है मोनू पटेल का जिसे मोनू पटेल द्वारा बताया गया कि बच्चा मेरा है लेकिन आशा  कार्यकर्ता ने मेरा नाम लिख दिया बता दें की कई मामलों को लेकर कोर्ट में भी केश  चल रहा है पुष्पकला का कहना है कि अगर राजेश  पटेल से मोनू का संबंध नही है तो उसे अपने घर में क्यों रखते है राजेश  पटेल लगातार फोन में धमकियां देता है पीछा करता है मुझे लगातार जान से मारने को कहता है मेरे चरित्र में उंगलियां उठाता है मुझे एक बार जहर भी दे चुका है जिससे मैं मरते मरते बची हूं राजेश  पटेल अगर सत्य है तो बाई और बच्चे की फोटो सोशल प्लेटफार्म में स्टेट्स क्यों लगाता है पुष्पकला पटेल ने न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है ।



प्रसव जानकारी देकर फंसी आशा कार्यकर्ता पसला एक पति के दो पत्नियों का है मामला  प्रसव जानकारी देकर फंसी आशा कार्यकर्ता पसला एक पति के दो पत्नियों का है मामला Reviewed by dainik madhur india on 7:29 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.