भाजपा के शासन में दलितों के साथ हो रहा अत्याचार बंधक बनाकर 2 दिन लगातार बेरहमी से की पिटाई 3 गिरफ्तार 1 फरार
भाजपा के शासन में दलितों के साथ हो रहा अत्याचार
बंधक बनाकर 2 दिन लगातार बेरहमी से की पिटाई 3 गिरफ्तार 1 फरार
आगर/मालवा/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
प्रदेश में इन दिनों लगातार दलितों पर अत्याचार का मामला सामने आ रहा है कहीं सत्ता के नेता तो कहीं बाहुबल के दम पर आत्याचार जारी है एक मामला जिला आगर मालवा क्षेत्र से सामने आया है जहां ग्राम कजलास थाना नलखेड़ा अन्तर्गत दलित वर्ग के लोगो को मोटर चोरी की शंका में बेरहमी से पिटाई किया गया और जाती सूचक गाली दी गई आरोपियों ने दलित वर्ग के लोगो को बंधक बनाकर मारपीट किया फरियादी गिरधारी पिता पीरूलाल मालवीय की रिपोर्ट पर गिरधारी भैरू पिता किसनलाल मालवीय राधेश्याम पिता रामलाल मेघवाल व घनष्याम पिता देवीलाल मालवीय से पानी की मोटर चोरी को लेकर शंका में बेरहमी से बांधकर मारपीट की गई जिसमें आरोपीगण सूरज पिता देवीलाल यादव बग्दू पिता पंचम यादव संजू पिता पंचम यादव व लालसिंह पिता सूरज यादव द्वारा जाती सूचक गालियां दी
गई जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए धारा 323,294,506,342,34 भा.द.वि. एवं 3 (2) (वी ए), 3 (1) द,3 (1) ध की कायमी कर अपराध विवेचना में लिया गया साथ ही बग्दू को छोडकर तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये है
क्या है पूरा मामला
नलखेडा थाने में फरियादी गिरधारीलाल पिता पीरूलाल मेघवाल उम्र 32 वर्ष निवासी कजलास ने हमराह राधेश्याम पिता रामलाल मेघवाल उम्र 35 साल व भैरू पिता किसनलाल मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासीगढ कजलास जाकर रिपोर्ट करते हुए बताया की करीब 15 दिन पहले रक्षा बंधन के आसपास ग्राम के सूरज सिंह पिता देवी सिंह यादव की पानी कि ट्यूबेल की जलधारा मोटर चोरी हो गई थी गांव का बद्री पिता नारायण मेघवाल ने शंका के आधार पर मोटर चोरी में मेरा तथा गांव के राधेश्याम पिता रामलाल मेघवाल व भेरू पिता किसन मालवीय व धनश्याम पिता देवीलाल मेघवाल का नाम सूरज सिंह यादव को बताया था सुबह करीब 6 बजे गांव का बग्दू पिता पंचम सिंह यादव मेरे घर पर आये और मुझसे बोले की चल मेरे साथ रेत का ट्रेक्टर भरना है मैने बोला मुझे बोंरिग मशीन चलाने जाना है मैं भेरू को भेज देता हूं तो मैं भेरू पिता किसनलाल मालवीय को कहने के लिए उसके घर गया तो मैने भेरू को उठाया और बोला की बग्दू के साथ रेत का ट्रेक्टर भरने चला जा तो भेरू बग्दू के साथ रेत का ट्रेक्टर भरने चला गया फिर रात्रि करीब 10 बजे बग्दू यादव मेरे घर आया और मुझसे बोला की डीजल लेने सुसनेर चलना है तो मैं बग्दू के साथ डीजल लेने उसकी मोटर साइकल से सुसनेर चला गया मुझे बग्दू अपने साथ अपने बडे पापा सूरज सिंह यादव के मकान पर ले गया जहां मैने देखा सूरज सिंह व संजू पिता पंचम सिंह यादव दोनो पाइप से भेरू से मारपीट कर रहे थे मैने बोला भेरू को क्यों मार रहे हो तो मेरे साथ भी बग्दू यादव व लाल सिंह पिता सूरज सिंह यादव दोनो पाइप से मारपीट करने लगे जाती सूचक गालियां देकर कहा की तुम हमारी मोटर चोरी कर ले गये हो हमने बोला हम मोटर चोरी नही किए है दोनो को सूरज सिंह के मकान पर बंधक बनाकर रखा कि सुबह 11 बजे गांव कजलास में राम मंदिर पर लाये और मारपीट कर बोले कि तुमने हमारी मोटर चोरी की है थोडी देर बाद गांव का राधेष्याम पिता रामलाल मेघवाल मंदिर पर आया उसे भी इन लोगो ने जाती सूचक गालियां देकर बोले कि तू भी मोटर चोरी में है ला मोटर के एवज में 31 हजार रूपये निकाल तुम सभी से मोटर चोरी के एवज में 31 हजार रूपये लिए जायेगें
राधेश्याम ने 31 हजार रूपये की व्यवस्था कर सूरज सिंह को दिए उसको उन लोगो ने छोड दिया सूरज सिंह ने मुझे व भेरू को गाली देते हुए कहा कि 8 दिन के अंदर पूरे रूपये पैसे की व्यवस्था कर देना नही तो जान से खत्म कर दूंगा करीब दोपहर 12 बजे हमें मारपीट कर मंदिर के सामने छोडा तब हमें पता चला की धनष्याम पिता देवीलाल मेघवाल को भी इन लोगो ने काम में बुलाया था जिसके साथ मारपीट की है धनष्याम का कोई पता नही है घटना के गवाह देवी सिंह पिता बापूलाल मेघवाल व राधा बाई पति गिरधारी मेघवाल दिलीप पिता पीरूलाल मेघवाल इन्दर बाई पति किसनलाल मालवीय सभी निवासी कजलास के है पीडितों ने रिपोर्ट कर कडी कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है
मोटर चोरी की शंका में अनुसूचित जाती के इन सदस्यों को यादव समाज के 4 लोगो ने अपने घर में काम करने के लिए बुलाया और मारपीट किया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
थाना प्रभारी नलखेड़ा
हम इस मामले को लेकर संवेदनशील है सभी को कानून का पालन करना चाहिए हमने इस पूरे मामले की देखरेख में एडिसनल एसपी को लगाया है और टीम बनाई है सभी की गिरफ्तारी होगी
पुलिस अधीक्षक जिला आगर मालवा
भाजपा के शासन में दलितों के साथ हो रहा अत्याचार बंधक बनाकर 2 दिन लगातार बेरहमी से की पिटाई 3 गिरफ्तार 1 फरार
Reviewed by dainik madhur india
on
7:41 AM
Rating:
No comments: