बारिश ने खोली पार्षद की पोल
सत्ता पक्ष के पार्षद होने पर भी विकास से पिछड़ा वार्ड नंबर 16
जिले के नगरपालिका शहडोल में इनदिनों सत्ता पक्ष के पार्षदों के
मनमाना रवैया देखने को मिल रहा है यहाँ पर विकास के नाम पर खोखले वादे किये
जा रहे है मामला वार्ड नंबर 16 का है जहाँ पार्षद के ध्यान न देने से उनके
कार्यो और नगरपालिका शहडोल के दावों के पोल खुलते नजर आ रहा है बताया जाता
है कि क्षेत्र के पार्षद महोदय ध्यान नही देते है उनके यहाँ अगर कोई गया
भी है तो खाना पूर्ति करके वापस भेज दिया जाता है पार्षद सत्ता पक्ष के है
वही नगरपालिका अध्यक्ष भी सत्ता पक्ष के है फिर भी विकास औंधे मुह यहाँ पर
गिरते देखने को मिलेगा बसरा से पूरा वार्ड का एरिया जल मग्न होते दिख रहा
है जो पार्षद की कमियों को उजागर करता है क्षेत्र ले लोगो से जब इस संदर्भ
में चर्चा किया गया तो उनकी कमियां सामने आई बताया जाता है कि क्षेत्र में
लोग इनसे भयभीत है सत्ता का रुआब दिखा कर क्षेत्र में विवादित भी रह चुके
है जिनके विवादित कारनामे कोतवाली तक पहुंचे क्षेत्र का मतदाता पार्षद को
जीता कर अब खुदका ठगा महसूस कर रही है और विकास को लेकर शासन प्रशासन से
गुहार लगा रही है वही वार्ड वासी कहते है कि आखिर हमारी सुध लेने कोई क्यों
नही आता
बारिश ने खोली पार्षद की पोल सत्ता पक्ष के पार्षद होने पर भी विकास से पिछड़ा वार्ड नंबर 16
Reviewed by dainik madhur india
on
7:57 AM
Rating:
No comments: