मिशन 100 पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता जीवेंद्र सिंह ने जारी किया प्रेस नोट

 मिशन 100 पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता जीवेंद्र सिंह ने जारी किया प्रेस नोट



 अनूपपुर।दैनिक मधुर इंडिया-संजीव मिश्रा-अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के युवा छात्र बुद्धिजीवी सामाजिक मानव अधिकार कार्यकर्ता कृषक अधिवक्ता व्यापारी पेंशनर्स यूनियन लीडर कलाकार खिलाड़ियों पत्रकार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि नेताओं के साथ साथ सभी धर्म जाति एवं वर्ग के महानुभावों से निरंतर 37 दिनों तक घर-घर जाकर बातचीत मुलाकात किए जिसे मिशन हंड्रेड का नाम दिया इस बातचीत के दौरान महसूस हुआ कि
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मुद्दों पर जाना चाहती है और स्थानीय मुद्दों को लेकर बहुत संवेदनशील है जनतंत्र में जन्म ही राजनीति की दिशा और दशा तय करता है कोरोना संक्रमण काल में हो रहे उपचुनाव में बिजली बिल की अनियमितता एवं बढ़ोतरी शहर से होकर गुजर रहे राखल के कैप्सूल वाहन जनता के लिए सरदर्द बने हुए हैं जनता बायपास मार्ग चाहती है विभागीय मनमानी चरम पर है से छुटकारा चाहती है साथ ही जिला स्तरी नवीन बस स्टैंड नवीन सब्जी मंडी नवीन  मीट मार्केट 500 बिस्तर अस्पताल डॉक्टरों की पूर्ति केंद्रीय विद्यालय का नवीन भवन एवं स्टाफ की पूर्ति एवं ब्रिज सुसज्जित ढंग से देखना चाहती है कोविड-19 ने ग्रामीण और शहरी रोजगार को बहुत प्रभावित किया है जनता में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है रोजगार के प्रति चिंता है बाजार ठप है किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है बस ट्रेन बंद है मेडिकल सुविधा नाम मात्र की है शासकीय सुविधाओं ना के बराबर है उपचुनाव अनूपपुर में क्यों हो रहा है इसका संतोषजनक जवाब जनता जानना चाहती है भारत के लोकतंत्र में शुरू किए गए नए जोड़-तोड़ खरीद-फरोख्त की राजनीति परी पार्टी के प्रति प्रबुद्ध जन चिंतित हैं संवेदनशीलता के प्रति पहचान रखने वाला अनूपपुर आगामी उपचुनाव में नैतिक मूल्यों और लोकतंत्र की पवित्रता को बनाए रखना प्रमुख मुद्दा होगा आम जन करो ना कॉल में सरकार गिराने बनाने और उपचुनाव को लेकर आवाक है जिससे कि पूरे क्षेत्र में सन्नाटा की स्थिति निर्मित है निश्चित रूप से वह है जो कि चुनाव को एक पक्ष आम जनता  जोकि धीरे-धीरे मुखर हो रही है और विपक्ष से एक योग्य और सशक्त उम्मीदवार की आशा रखती है सत्ता पक्ष को जनता के इन दलों के सवालों का सामना करना पड़ेगा बड़े-बड़े झंडा बैनर फ्लेक्सी इन सवालों का जवाब तो कतई भी नहीं है
मिशन 100 पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता जीवेंद्र सिंह ने जारी किया प्रेस नोट  मिशन 100 पूर्ण होने पर कांग्रेस नेता जीवेंद्र सिंह ने जारी किया प्रेस नोट Reviewed by dainik madhur india on 7:11 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.