सीतापुर सकरन में भुगतान से पहले धंसा इंटरलॉकिंग मार्ग

*सीतापुर सकरन में भुगतान से पहले धंसा इंटरलॉकिंग मार्ग* 

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर के सकरन विकास खंड की ग्राम पंचायत बसैहिया कोठार के सीताराम पुरवा में एक इंटरलॉकिंग मार्ग भुगतान से पहले ही क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है। ग्रामीणों ने इस निर्माण को मानक विहीन बताते हुए इसका भुगतान रोकने और इसे श्रमदान घोषित करने की मांग की है।
यह मार्ग सीताराम पुरवा में बकरीदी के घर से मुख्य सड़क तक लगभग 200 मीटर लंबा है। इसका निर्माण मनरेगा योजना के तहत दस लाख रुपये से अधिक की लागत से किया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने इस मार्ग का निर्माण ठेके पर दिया था। निर्माण प्रक्रिया में, पहले से लगे खड़ंजे को हटाकर उस पर मिट्टी डाली गई और बिना रोड़ा व बजरी का उपयोग किए सीधे इंटरलॉकिंग लगा दी गई। मार्ग के दोनों किनारों पर पुरानी खड़ंजे की ईंटों से एजिंग बनाई गई थी।

लाखों रुपये की लागत से निर्मित इस मार्ग का अभी भुगतान भी नहीं हुआ था कि यह कई स्थानों से टूटकर धंस गया। असलम, फैजअली, बकरीदी, सलीम और नरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने इस मानक विहीन मार्ग का भुगतान रोकने और इसे श्रमदान घोषित करने की मांग की है।

इस मामले पर, एपीओ विकास श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि उन्हें मानक विहीन निर्माण की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी और नियमानुसार विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीतापुर सकरन में भुगतान से पहले धंसा इंटरलॉकिंग मार्ग सीतापुर सकरन में भुगतान से पहले धंसा इंटरलॉकिंग मार्ग Reviewed by dainik madhur india on 10:45 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.