सीतापुर में प्रेम विवाद पर दो युवकों में चाकूबाजी लखीमपुर के युवक ने साथियों संग किया हमला, चार घायल एक रेफर*

*सीतापुर में प्रेम विवाद पर दो युवकों में चाकूबाजी लखीमपुर के युवक ने साथियों संग किया हमला, चार घायल एक रेफर*

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम प्रेम प्रतिद्वंद्विता के चलते दो प्रेमी युवकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एक लड़की से बात करने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते चाकूबाजी में बदल गया। इस वारदात में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक इमरान ने बताया कि उसकी खाला (बुआ) का लड़का आकिब जिस लड़की से बातचीत करता था, वही लड़की दूसरे लखीमपुर निवासी एक युवक से भी संपर्क में थी। जब आकिब ने लड़की को लखीमपुर के युवक से बात करने से रोका, तो आरोपी को यह बात नागवार गुज़री।

गुस्से में आरोपी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और बीच सड़क पर युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमी आकिब समेत उसके तीन दोस्त घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल सीतापुर भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही इमलिया सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सीतापुर में प्रेम विवाद पर दो युवकों में चाकूबाजी लखीमपुर के युवक ने साथियों संग किया हमला, चार घायल एक रेफर* सीतापुर में प्रेम विवाद पर दो युवकों में चाकूबाजी लखीमपुर के युवक ने साथियों संग किया हमला, चार घायल एक रेफर* Reviewed by dainik madhur india on 11:03 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.