लहरपुर जुआ खेलने से रोकने पर परिवार को पीटा* सीतापुर में जुआरियों ने की मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
*लहरपुर जुआ खेलने से रोकने पर परिवार को पीटा*
सीतापुर में जुआरियों ने की मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में जुआ खेलने से रोकने पर एक दलित परिवार पर हमला हुआ। इस मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मंगलवार को ग्राम अतरौरा मजरा ढखेरा निवासी मनोज पुत्र दरबारी लाल ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जब मनोज ने उन्हें रोका, तो जुआरियों ने उन्हें गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। मनोज की मां जय देवी और परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस पर हमलावरों ने उन्हें भी पीटा, जिससे जय देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जय देवी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मनोज की तहरीर के आधार पर मेडिकल परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लहरपुर जुआ खेलने से रोकने पर परिवार को पीटा* सीतापुर में जुआरियों ने की मारपीट, महिला गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
Reviewed by dainik madhur india
on
11:05 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
11:05 AM
Rating:

No comments: