सीतापुर में साढू के बीच जमकर मारपीट*

*सीतापुर में साढू के बीच जमकर मारपीट* 

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर जनपद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र अंतर्गत चौकी भगवती पुत्र के बांसुरा घाट पर साढू के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पहली बार मारपीट हुई, जिसमें कई लोग चोटिल हुए। इसके बाद शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे फिर से विवाद बढ़ गया, जिसमें विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके चाचा को भी चोटें आईं।

विपिन के घायल होने की सूचना पर भगहर गांव से उनके परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है किसाढू के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई।

मारपीट की सूचना 112 पर दी गई। तत्काल मौके पर पहुंचे 112 के एसआई अमर बहादुर ने मामले को शांत कराया। 108 एंबुलेंस की मदद से विपिन और उनके चकित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कई अन्य चोटिल लोग भी इलाज के लिए अस्पताल गए।

पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए साथ ले गई। रामपुर मथुरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है और इसकी जानकारी है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है।
सीतापुर में साढू के बीच जमकर मारपीट* सीतापुर में साढू के बीच जमकर मारपीट* Reviewed by dainik madhur india on 10:50 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.