*लहरपुर के उदासीन आश्रम में श्रीचंद महाराज का स्थापना दिवस मनाया गया* मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण
*लहरपुर के उदासीन आश्रम में श्रीचंद महाराज का स्थापना दिवस मनाया गया*
मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण
दैनिक मधुर इंडिया
जिला क्राइम रिपोर्टर
सी के जैन
सीतापुर के लहरपुर स्थित उदासीन आश्रम संगत के मोहल्ला अम्बर सरायं में उदासीनचार्य श्रीचंद महाराज की मूर्ति का द्वितीय स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
इस पावन अवसर पर श्रीचंद महाराज की मूर्ति का विधि-विधान से अर्चन और अरदास की गई। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे भक्तों में उत्साह का माहौल रहा।उल्लेखनीय है कि श्रीमती जय देवी यादव ने दो वर्ष पूर्व उदासीन संगत आश्रम में श्रीचंद महाराज की इस मूर्ति की स्थापना की थी। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई।
आरती और पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसके उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर जय देवी यादव, अखिलेंद्र यादव, उमेश मेहरोत्रा, रिंकू यादव, रामकरण बाजपेयी, अनिति दीक्षित, रामानंद अवस्थी, बलराम लोधी, शुभम यादव, सौम्या यादव, रुद्र यादव और दिव्यांशी यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आश्रम के मुख्य व्यवस्थापक पंकज यादव ने उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित कर सभी कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संपन्न कराया।
*लहरपुर के उदासीन आश्रम में श्रीचंद महाराज का स्थापना दिवस मनाया गया* मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण
Reviewed by dainik madhur india
on
10:57 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:57 AM
Rating:

No comments: