सीतापुर में ट्रैक्टर-कार की भीषण टक्कर, 5 लोग घायल* अयोध्या जाते समय हुआ हादसा

*सीतापुर में ट्रैक्टर-कार की भीषण टक्कर, 5 लोग घायल*  अयोध्या जाते समय हुआ हादसा

दैनिक मधुर इंडिया 
जिला क्राइम रिपोर्टर 
सी के जैन 




सीतापुर के मानपुर थाना इलाके में मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 10 वर्षीय मासूम और दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल में भर्ती कराया है।

ग्राम मोहद्दीपुर थाना मानपुर ब्लॉक कासमंडा निवासी सुरेश,उनकी पत्नी प्रीति और अंकुर समेत 10 साल के मासूम छोटू और एक महिला कार से अयोध्या जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मानपुर क्षेत्र में पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सवार सभी लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को सीएचसी पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रीति, अज्ञात महिला, और मासूम छोटू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण यह भीषण टक्कर हुई। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
सीतापुर में ट्रैक्टर-कार की भीषण टक्कर, 5 लोग घायल* अयोध्या जाते समय हुआ हादसा सीतापुर में ट्रैक्टर-कार की भीषण टक्कर, 5 लोग घायल*  अयोध्या जाते समय हुआ हादसा Reviewed by dainik madhur india on 10:54 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.