पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत दिया जा रहा है प्रशिक्षण* *कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शामिल होकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को बेहतर पोषण के लिए दिया मार्गदर्शन*
*पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत दिया जा रहा है प्रशिक्षण*
*कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शामिल होकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को बेहतर पोषण के लिए दिया मार्गदर्शन*
दैनिक मधुर इंडिया हेमराज वर्मा जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़
24 मार्च, 2025
"पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत जिले की 2456 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को 25 बैचों में 24 मार्च से 29 मार्च तक शासन निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 3 वर्ष की आयु तक बच्चे के मस्तिष्क का 80 प्रतिशत विकास हो जाता है और इसी प्रकार 6 वर्ष तक के बच्चें का 90 प्रतिशत मानसिक विकास हो जाता है, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए शासन के द्वारा "नवचेतना एवं आधारशीला पाठ्यक्रम की संरचना की गई। उसके आधार पर 6 दिवसीय सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन पूरे जिले में विकासखंड स्तर पर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया और उनके द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से बच्चों के पोषण एवं पढ़ाई के बारे में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इस अभियान की महत्ता और आंगनवाडी कार्यकर्ता की भूमिका के बारे में भी प्रश्न किये गये। कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं जैसे- टीकाकरण, एमसीपी कार्ड, नसबंदी प्रमाण पत्र की उपलब्धता, टीकाकरण की ड्यू लिस्ट, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं पोषण हितग्राहियों की संख्या गेंहू एवं चावल की उपलब्धता एवं उठाव के बारे में भी जानकारी ली। शालाओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन किसी भी प्रकार से बाधित न हो इस हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा संभाग में महिला एवं बाल विकास की अच्छी स्थिति के लिए प्रशंसा कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, प्रशिक्षण के कोर्स डायरेक्टर, परियोजना अधिकारी, श्री विक्रम सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक श्रीमती सुमित्रा भिलाला, श्रीमती छाया भारद्वाज एवं श्रीमती प्रियंका शर्मा उपस्थित थी।
पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत दिया जा रहा है प्रशिक्षण* *कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शामिल होकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को बेहतर पोषण के लिए दिया मार्गदर्शन*
Reviewed by dainik madhur india
on
4:33 AM
Rating:

No comments: