*राज्य शिक्षक संघ राजगढ़ जिला का वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन*
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
राजगढ़, शनिवार को राज्य शिक्षक संघ जिला इकाई राजगढ़ द्वारा 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन आज खिलचीपुर क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी के कर कमलों द्वारा किया गया। यह आयोजन राजगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश दांगी ने कैलेंडर का निर्माण करवाकर इसे शिक्षा और शिक्षक हित में महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि बालचंद कारपेंटर ने विधायक दांगी को गूगल रीड अलॉन्ग डायरी भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश दांगी ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी में प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा निकट है। उन्होंने छात्रों से बचे हुए समय का सदुपयोग करने और ऐसी तैयारी करने का आग्रह किया जिससे वे अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने अनुशासन और मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। विधायक हजारीलाल दांगी ने भी छात्रों के लिए प्रेरणादायक संदेश देते हुए 85 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिलें वितरित कीं, जो छात्रहित में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ऊषा जोशी, शिक्षक, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोतीलाल लववंशी द्वारा किया गया l
राज्य शिक्षक संघ राजगढ़ जिला का वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन*
Reviewed by dainik madhur india
on
10:30 PM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
10:30 PM
Rating:


No comments: