जिले के सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया सीईओ क्रेडा, रायपुर ने

जिले के सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया सीईओ क्रेडा, रायपुर ने 

मधुर इंडिया 
विशेष संवाददाता --शिव कुमार कंडरा 




धमतरी /मुख्य कार्यपालन अधिकारी  क्रेडा, रायपुर श्री राजेश सिंह राणा ने 26 दिसम्बर को धमतरी जिले में सौर संयंत्रों का निरीक्षण  किया। इस दौरान विकासखण्ड कुरूद में स्थापित सौर संयंत्रों का मुआयना किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पीएमश्री स्कूल में लगे 2.4  किलोवॉट संयंत्र का निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षिका से संयंत्र की कार्यशीलता संबंधी चर्चा की गई। शिक्षिका द्वारा संयंत्र के सुचारू रूप से कार्यशील होने की जानकारी दी गई। इसके बाद ग्राम गाड़ाडीह में जल जीवन मिशन फेस-II योजना अंतर्गत स्थापित 1Hp/1200/10000ltr Tank/12Mtr क्षमता के संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया। इसके बाद उन्होंने सौर सुजला योजना फेस-VII अंतर्गत हितग्राही श्री रमन कुमार साहू के खेतों में स्थापित सोलर पंप 03Hp/DC/sub क्षमता का निरीक्षण किया। उक्त हितग्राही द्वारा सोलर पंप में लगे आरएमएस सिस्टम का उपयोग मोबाईल के माध्यम से अन्य शहरों या अन्य स्थल में ही रह कर सोलर पंप को बंद एवं चालू कर संयंत्र को सुचारू रूप संचालन किया जा रहा है, जिसे सीईओ श्री राणा द्वारा सभी किसानों को उपयोग करने हेतु जागरूक करने निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त हितग्राही के गौठान में स्थापित 03 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण करने पर हितग्राही द्वारा बताया गया कि उनके बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गोबर खाद का उपयोग वे फसलो में जैविक खाद के रूप में कर रहे है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गैस से 12 से 15 लोगों का भोजन प्रतिदिन तैयार किया जाता है, जिससे एलपीजी गैस की बचत हुई है। 
          इसके बाद सीईओ क्रेडा श्री राणा द्वारा ग्राम कुहकुहा मे सौर सुजला योजना फेस-VIII अंतर्गत श्री शिवदयाल पटेल के घर मे स्थापित 03Hp/DC/Sub  क्षमता के सोलर पंप एवं 03 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर किसान ने बताया कि सोलर पंप व बायोगैस संयंत्र का उपयोग कर बिना अतिरिक्त लागत के उत्पादन किया जा रहा है एवं सब्जियां बाजार में विक्रय कर लाभ लिया जा रहा है। इस मौके पर सीईओ श्री राजेश सिंह राणा ने सौर समाधान एप्प को मोबाईल में डाउनलोड करने एवं सोलर संबंधी शिकायत को एप्प के माध्यम से पंजीयन करने संबंधी जानकारी दी।
जिले के सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया सीईओ क्रेडा, रायपुर ने जिले के सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया सीईओ क्रेडा, रायपुर ने Reviewed by dainik madhur india on 10:25 PM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.