ग्राम खिसोरा में युवक की निर्मम हत्या
मधुर इंडिया
विशेष संवाददाता --शिव कुमार कंडरा
खिसोरा -मगरलोड युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें उसकी गला घोंटकर हत्या किया गया है। घर से कुछ ही दूर पर उसका शव बरामद किया गया है पुलिस हत्या के मामले में जुटी हुई है। शनिवार की सुबह करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के खिसोरा गांव स्थित मैदान में एक युवक का शव देखा। जिससे गांव में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान सनत कुमार उर्फ संजू पिता यशपाल विश्वकर्मा 23 वर्ष के रूप में हुई जो कुरूद के ग्राम नारी में एक वर्ष से हाईवा चलाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक शुक्रवार को ग्राम खिसोरा में आयोजित मड़ई में घर आया हुआ था। परिजनों की मां ने तो युवक रात्रि में करीब 9:30 बजे अपने घर से निकला था उसके बाद उसका शव घर से 1 किलोमीटर दूर कोपरा मार्ग खेल मैदान के बबूल पेड़ के नीचे मिला था। सूचना मिलने पर कुरुद एसडीओपी रागिनी मिश्रा मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत समेत पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाना भीड़ गई थी थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि युवक की हत्या का मामला सामने आया है हत्या की क्या वजह हो सकती है यह फिलहाल अज्ञात है पुलिस मामले के हर पहलुओं पर जांच कर रही है वहीं कुछ संदिग्धों को पड़कर उससे पूछताछ भी कर रही है फोरेंसिक एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड की भी मामले में मदद ली जा रही है इधर करेली बड़ी चौकी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक युवक के चेहरे, नाक ,आंख में चोट का निशान है जिसकी अज्ञात तत्वों से हत्या की है ऐसे संदेह जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार गांव में जारी है जिससे आरोपियों को पड़कर हत्या के मामले को सुलझा सके।
ग्राम खिसोरा में युवक की निर्मम हत्या
Reviewed by dainik madhur india
on
9:24 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
9:24 AM
Rating:

No comments: