चेनपुरिया गांव के ग्रामीणों ने शिवहरे कंपनी के मुरम से भरे डंपरों को रोका, रोड बनाने की मांग राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा

चेनपुरिया गांव के ग्रामीणों ने शिवहरे कंपनी  के मुरम से भरे  डंपरों को रोका, रोड बनाने की मांग

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा


प्रधानमंत्री सड़क से गुजर रहे लोडिंग डंपरों से खुद रही सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश  कहा रोड  खुद जाएगा तो कोन बनवाएगा 

राजगढ जिले के जीरापुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों पर सक्त कार्यवाही का नियम है।
जबकि ग्राम चेनपुरिया की सडक लगातार भारी डंपर चलने के कारण ये सड़क खराब हो रही हैं।
इसी को लेकर चेनपुरिया गांव के ग्रामीणों ने आज शनिवार की सुबह अवैध खनन कर बाईपास पर ले जा रहे डंपरों को ग्रामीणों ने रोक दिया गया।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि शिवहरे कंपनी के डंपर अवैध रूप से मुरम भरकर हमारे गांव की सड़क से निकलकर जीरापुर बाईपास पर ले जा रहे हैं जिसके कारण हमारी सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। इसी को लेकर आज हमने इन डंपरों को यहां रोक दिया है जब तक जवाबदार अधिकारी यहां आकर हमें लिखित रूप से यह आश्वासन दे कि हम जल्द ही रोड बनाकर देंगे तभी हम यहां डंपरों को चलने देंगे।
शिवहरे कंपनी के कर्मचारी आयुष गुप्ता ने ग्रामीणों को रोड बनाने का आश्वासन देने के बाद डंपर वापस रोड पर शुरू हो गए हैं l
वही शिवहरे कंपनी के कर्मचारी आयुष गुप्ता से जब फोन पर बात की गई तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा है।

इनका कहना हमने रोड बनाने वाली कंपनी जिनके डंपर  प्रधानमंत्री रोड से निकल रहे हे थे  हमे जानकारी मिलने पर उक्त कंपनी के नाम लेटर जारी किया गया रोड की मरम्मत करवाई जाएगी जीरापुर क्षेत्रीउपयंत्री बी एस वास्कले प्रधानमंत्री सड़क राजगढ़
चेनपुरिया गांव के ग्रामीणों ने शिवहरे कंपनी के मुरम से भरे डंपरों को रोका, रोड बनाने की मांग राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा चेनपुरिया गांव के ग्रामीणों ने शिवहरे कंपनी  के मुरम से भरे  डंपरों को रोका, रोड बनाने की मांग  राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा Reviewed by dainik madhur india on 9:22 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.