Cuet एग्जाम में प्रियांशु मिश्रा नगर परिषद बरगवां अमलाई निवासी ने मारी बाजी
अनूपपुर।जिले के नगर परिषद बरगवां के हनुमान मंदिर बरगवां के प्रधान पुजारी अजय कुमार मिश्रा के छोटे बेटे पत्रकार अविरल गौतम के भतीजे प्रियांशु मिश्रा ने Cuet परीक्षा में 800/640 अंक प्राप्त किया प्रियांशु ने कक्षा 12वीं मेंdav स्कूल बुढार से 88% प्राप्त किए थे राजस्थान के जयपुर में इन्होंने नीट की कोचिंग भी 2023 में किए थे जिसमें इन्होंने720/485 अंक प्राप्त किए थे इसका श्रेय प्रियांशु मिश्रा ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हुए बताया कि हनुमान जी महाराज की आसींद कृपा से मेरे को अच्छे संस्थान में दाखिला मिलने की उम्मीद है भार्गव के गौतम परिवार को गौरांवित प्रियांशु ने दिया है हाल ही में प्रियांशु से बात की गई तो बताया कि कोई भी एग्जाम में कठिनाई होने के पहले अच्छे से तैयारी करके जाने की मेरी पहली प्राथमिकता होती है बरगवां के जनप्रतिनिधि पार्षद पवन कुमार चीनी ने बधाई देते हुए पत्रकार मित्रों ने खुशी जाहिर की है
Cuet एग्जाम में प्रियांशु मिश्रा नगर परिषद बरगवां अमलाई निवासी ने मारी बाजी
Reviewed by dainik madhur india
on
2:08 AM
Rating:

No comments: