*हराना जोड़ पर पुरोहित बस और पिक अप में भिंड़त पिक अप ड्राइवर सहित दो गंभीर घायल*
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया राजगढ़ शंभूदयाल टेलर
*परिवहन विभाग की वेबसाइट पर बस अवैध*
राजगढ़ - राजगढ़ जिले में परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते अधिकांश यात्री बसें अवैधानिक तरीके से चल रही है। यहां जिला परिवहन अधिकारी कभी आफिस और फिल्ड में नहीं देखे गए। जिले में अनेक बसें यात्रियों के जान से खिलवाड़ करती हुई बेधड़क चल रही है।किसी के परमिट नहीं है ,तो किसी का परमिट है कहां का और चल तरफ रही है। यहीं नहीं इन बसों में कई बसें ऐसी भी हैं जिनका ना तो टेक्स जमा हैं ना ही फिटनेस और परमिट तो सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी धांधलियों के बीच ये बसें कैसे दौड़ रहीं हैं।
हाल ही में एक ऐसी ही बस का उदाहरण सामने आया है जिसका
सारंगपुर तहसील में हराना जोड़ पर एक्सीडेंट हो गया। पुरोहित बस सर्विस के नाम से चल रही बस और एक पिक अप में जोरदार भिड़ंत हो गई बताया जा रहा है कि बस में 25 यात्री थे जिनमें से 5 यात्रियों को मामूली चोंटें आई जबकि पिक ड्राइवर और सामने बैठे एक अन्य व्यक्ति को गंभीर अवस्था में सारंगपुर अस्पताल ले जाया गया।गनीमत यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई । घटना में बस के सामने का स्क्रीन ग्लास फूट गया वहीं पिक अप और बस के सामने के भाग पर टूट फूट हुई है।
उक्त बस पर लगी नेम प्लेट के मुताबिक बस पाटन झालावाड़,बकानी राजस्थान तक जाने का दर्शा रखा है लेकिन यह बस कहां से कहां तक चल रही थी यह कोई नहीं बता सकता है।
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दर्शा रखी जानकारी पर भरोसा करें तो उक्त बस क्रमांक एम पी 39 पी 0721 का ना तो कोई परमिट बताया गया है और ना ही कोई फिटनेस ।यही नहीं परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उक्त बस का टेक्स भी मार्च 2023 तक का जमा बताया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि बगैर टेक्स, बगैर परमिट और बगैर फिटनेस के यह बस कैसे बेधड़क चल रही है। क्यों परिवहन विभाग इन बस मालिक पर मेहरबान है।
हराना जोड़ पर पुरोहित बस और पिक अप में भिंड़त पिक अप ड्राइवर सहित दो गंभीर घायल*
Reviewed by dainik madhur india
on
2:11 AM
Rating:

No comments: