*हर हर महादेव से गुजा धर्मनगरी धूम धाम से निकली महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर जी की सवारी*
दैनिक मधुर इडिया से प्रकाश शर्मा
डोगरगढ़ :- मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में पवित्र सावन माह के अवसर महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में सवारी पालकी यात्रा धूम धाम से नगर भ्रमण को निकली सर्वप्रथम छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर में शिव शक्ति का भेट पूजन सम्पन्न हुआ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व सिंघोला महाकाल मंदिर के संस्थापक के पवन डागा व ट्रस्टी हनी गुप्ता की उपस्थिति में पंडित युवराज शर्मा,दुबे महाराज द्वारा पूजन सम्पन्न किया गया तत्पश्चयात महावीर मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी के साथ हरि हर मिलन पूजन के बाद बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण के लिए निकली जिसे नगर के शिव भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए
समिति के हिमाशु गुप्ता ने बताया आयोजन को लेकर 1 सप्ताह पूर्व से तैयारी की जा रही थी यात्रा में अखाड़ा बैंड बाजा शिव लीला भजन मंडली व झांझ डमरू की धुन में बाबा महाकाल नगर में अपनी प्रजा का हाल चाल जाने निकले जिसमे नगर के महेश्वरी समाज,कच्छ गुर्जर गुजराती समाज, शिव सेना,मारुति नंदन भक्त समिति, भगत सिंह क्लब, राधे कनौजिया तराने गली,सनातन जागृति संस्थान, पिपलेश्वर महादेव समिति,पशुपति नाथ मंदिर समिति,शिव मंदिर ठेठवार समिति द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया व स्वल्पाहार पेय जल की व्यवस्था की गयी यात्रा के नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए ठेठवार पारा शिव मंदिर में समापन किया गया जहाँ शिव भक्तों द्वारा सामूहिक महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया कल का नगर का वातावरण शिवमय नजर आया इंद्रदेव की कृपा से यात्रा सफलता पूर्वक आनंद के साथ सम्पन्न हुई समिति नगर में सभी समाज व समितियों का आभार व्यक्त किया साथ ही आयोजन के किये प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों के धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में मुख्य रुप से महाकाल मंदिर संस्थापक पवन डागा,नीलू शर्मा,राजू डागा,संजय तेजवानी,विक्की अग्रवाल,रामजी भारती,योगेश पांडे,विनोद खांडेकर,हरविंदर सिंह मांगे,सुनील जैन,प्रकाश चौरड़िया,महेंद्र भाई पटेल,प्रकाश बिंदल,पवन मेश्राम,राहुल बलदेव शर्मा,प्रकाश समृति,तरुण हथेल,प्रिंस कक्कड़,बबली नामदेव,आलोक सोनी,नीरज चौरड़िया,अक्षय चौरडिया,सुमित ताम्रकार,बाल मुकंद तराने,संध्या देशपांडे, सविता दरगड,अंचला ठाकुर,अनिता लोकेश इंदुरकर,आशीष शुक्ला,नितिन शर्मा,रजत देशपांडे,शुभम नामदेव,आदित्य मिश्रा,राहुल यादव,प्रिंस यादव, निशान शर्मा,वरुण अग्रवाल,रवि यादव, सत्यम यादव अन्य सभी भक्त उपस्थित हुए
हर हर महादेव से गुजा धर्मनगरी धूम धाम से निकली महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर जी की सवारी
Reviewed by dainik madhur india
on
3:20 AM
Rating:

No comments: