सकरी थाना में पदस्थ सिपाही करता था शराब की तस्करी
अपराध दर्ज होते ही पेट्रोलिंग छोड़ कर हुवा फरार
बिल्हा से मधुर इंडिया रिपोर्टर नीरज तिवारी
बिलासपुर सकरी थाना में पदस्थ सिपाही देसी शराब की तस्करी करा रहा था जिसकी सूचना पर मोपका पुलिस नें शराब की तस्करी कर रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है जिस बात की भनक लगते ही आराक्षक नीलकमल राजपूत पेट्रोलिंग वाहन को छोड़ कर फरार हो गया वही सरकंडा पुलिस इसकी तलाश कर रही है मुक्का चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि रविवार की रात देसी शराब की तस्करी की सूचना मिली थी इस पर उन्होंने जवानों के साथ मोपका चौक पर घेराबंदी की मुखबिर के बताए
अनुसार चिल्हाटी मोड की ओर से आ रही रेनॉल्ट कार को रोक कर कर सवार बलराम यादव निवासी कसा चौक टिकरापारा और नवीन उर्फ भज्जी निवासी दयालबंद गुरु नानक स्कूल के सामने को उतार लिया पूछ शास्त्र में दोनों ही गोलमोल जवाब देने लगे पुलिस ने कर की तलाशी ली तो कर में पांच बोरियों में 480 पाव देसी शराब का जखीरा मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर युवकों को थाना ले आई थाने में कड़ाई से पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के कहने पर शराब लेकर आ रहा था
चौकी प्रभारी ने तत्काल इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया इधर शराब पकड़े जाने की भनक आरक्षक को भी लग गई इस दौरान वह सकरी थाने में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद था मामले में जुर्म दर्ज होने की जानकारी हुई. इन्हीं जैसे पुलिस कर्मियों के करतूत से आज पुलिस विभाग बदनामी की ओर है
सकरी थाना में पदस्थ सिपाही करता था शराब की तस्करी अपराध दर्ज होते ही पेट्रोलिंग छोड़ कर हुवा फरार
Reviewed by dainik madhur india
on
4:15 AM
Rating:

No comments: