तहसील मगरलोड जिला धमतरी के सिंगपुर सोसायटी में प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ फसल 2024 अधिसूचना में छूटे हुए गांव को शामिल करने की मांग

तहसील मगरलोड जिला धमतरी के सिंगपुर सोसायटी में प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ फसल 2024 अधिसूचना में छूटे हुए गांव को शामिल करने की मांग
 
दैनिक मधुर इंडिया छत्तीसगढ़ 





विशेष संवाददाता -- शिव कुमार कंडरा 
धमतरी किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष के सानिध्य में दक्षिण सिंगपुर सोसायटी के किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में सौकडो किसानों ने अपनी मांग किया है कि असिंचित 20 गांव बालवाड़ी,
सिरकटटा मुरुमडीह,
बोदलबाहरा,तथा सिंचित ग्राम केकराखोली,खडमा,रैयत, डोंगरगांव,सरुईरुख, मडवापथरा,पिपरोद,सोनारिनदैहान, बासी खाई,घोटिया,दादर,कासरवाही,आलेखुटा,गोबरापठार, धनोरा ये 20 ग्राम 2024 के अधिसूचना में छुट गया है उसे शामिल किया जाए क्योंकि अभी खेती किसानी का दिन आया है किसान लोग अपने खेत में फसल लगा रहे हैं खाद दवाई के लिए पैसे का ज़रूरत है हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं किसान अन्नदाता है और केन्द्रीय बजट पर किसानों को विशेष सौगात दिया गया है यह कैसा अनोखा सौगात है जिसका फ़सल बीमा खरीफ फसल के लिए छुट गया है जिसके लिए किसान मोर्चा संघर्ष करना पड़ रहा है किसानों को उसका वास्तविक दाम और पूर्ण सहयोग नहीं मिलेगा तो किसान लोग क्या करेंगे दक्षिण सिंगपुर सोसायटी वनांचल ग्रामीण इलाक़ा है अगर पानी नहीं बरसा तो अकाल पड़ने की संभावना रहता है यह कैसा डिजिटल इंडिया है जिस डिजिटल इंडिया का सपना देख रहे हैं उस इंडिया में सैकड़ों किसानों का डिजिटल पोल्टर से नाम गायब है जिससे किसानों को भूखे मरने की संभावना है इस डिजिटल पोल्टर को सुधारने की मांग किया गया है इसमें किसान मोर्चा के अध्यक्ष  रामायण सिंन्हा के साथ सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में अपनी मांग किया प्रमुख रूप से भागवत नेताम, मोहन सिंह , राम चरण इतवारी ,किसुन, गणेश राम, भागीरथी, कृपा राम,गुहरी राम , शंकर, फुलचंद,अगसोबाई,भगवनतीन अहिल्याबाई, संतराम गैंदराम, गोविन्द राम मनोज चैतराम महिला पुरुष अपने मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम में गया हुआ था।
तहसील मगरलोड जिला धमतरी के सिंगपुर सोसायटी में प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ फसल 2024 अधिसूचना में छूटे हुए गांव को शामिल करने की मांग तहसील मगरलोड जिला धमतरी के सिंगपुर सोसायटी में प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ फसल 2024 अधिसूचना में छूटे हुए गांव को शामिल करने की मांग Reviewed by dainik madhur india on 4:09 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.