परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 07 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।*

*परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 07 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।*

दैनिक मधुर इंडिया 
अनुराग द्विवेदी 
जिला ब्यूरो चीफ 
जिला जालौन उरई 




*महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम*  

1. उ0नि0 पूनम यादव प्रभारी महिला परिवार परामर्श केन्द्र 2.म0का0 प्रियंका श्रीवास्तव 3.म0का0 उर्मिला देवी 4. श्री नसीम खां 5. श्री विनोद पाठक 6. श्री भानू प्रकाश लाक्षाकार 7. सुश्री मंजू रानी 8. श्रीमती वन्दना सिंह 

महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।  

1.श्रीमती मिमन पत्नी आनन्द उर्फ(अन्सू) नि0 भडरा डेरा थाना आटा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
2.श्रीमती वन्दना पत्नी अनुज कुमार नि0 ग्राम भेंड थाना कोंच जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
3.श्रीमती बेबी पत्नी विकास नि0 ग्राम विजवाहा थाना कुठौन्द जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
4.श्रीमती रूबीना पत्नी सद्दाम नि0 ग्राम अजीतापुर थाना गोहन जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
5.श्रीमती रशमी पत्नी बूजेन्द्र कुमार नि0 ग्राम मजीठ थाना रामपुरा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
6.श्रीमती साहिबा पत्नी अनीस नि0 बडी माता मन्दिर कस्बा व थाना कोंच जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
7.श्रीमती प्रीति पत्नी कौशल नि0 ग्राम मोहम्मदाबाद थाना डकोर जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता
परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 07 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।* परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 07 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।* Reviewed by dainik madhur india on 2:54 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.