तहसील कार्यालय में मनाया गया सद्भावना दिवस अधिकारी और कर्मचारियों ने ली एकता अखंडता और सद्भावना की शपथ*
*तहसील कार्यालय में मनाया गया सद्भावना दिवस अधिकारी और कर्मचारियों ने ली एकता अखंडता और सद्भावना की शपथ*
*दैनिक मधुर इंडिया असलम खान रिपोर्टर सिराली*
सिराली/शुक्रवार को तहसील कार्यालय में सद्भावना दिवस मनाया गया तहसीलदार ने अधिकारी व कर्मचारियों को एकता सद्भाव की सामूहिक शपथ दिलाई सभी ने प्रतिज्ञा ली की जाती संप्रदाय क्षेत्र, धर्म व भाषा, का भेदभाव किए बिना अपने कर्तव्ययो का निर्वाह करेंगे भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाएंगे इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र उइके,माखन धुर्वे बाबूजी, पटनारे पटवारी, संतोष पटवारी, आदि कर्मचारी शपथ ग्रहण में शामिल है
तहसील कार्यालय में मनाया गया सद्भावना दिवस अधिकारी और कर्मचारियों ने ली एकता अखंडता और सद्भावना की शपथ*
Reviewed by dainik madhur india
on
8:07 AM
Rating:

No comments: