बाढ़गांव स्कूल की प्रतिभा को कलेक्टर ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
माचलपुर समीप गांव बाढ़गांव के कक्षा 7 वीं के छात्र हर्षित टेलर पिता ललित टेलर के द्वारा सत्र 2022-23 की ओलंपियाड परीक्षा अंग्रेजी विषय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।थी जिसको 15 अगस्त को राजगढ़ जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वही हर्षित टेलर को प्रथम रेंक मिलने पर संस्था के प्राचार्य गोवर्धन लाल मालवीय, शिक्षक रामप्रसाद दांगी, परमानंद लोधा, गोविंद प्रसाद सोनी, बालचंद दांगी,रितु टेलर,रीना वैष्णव , शबाना मंसूरी आदि ने बधाई दी
बाढ़गांव स्कूल की प्रतिभा को कलेक्टर ने किया सम्मानित
Reviewed by dainik madhur india
on
8:11 AM
Rating:

No comments: