आसमान से गिरा गोल आकार का बजनी मचा हड़कंप
दैनिक मधुर इंडिया न्यूज़ से सतीश मालवीय की खास खबरशुजालपुर से
ग्वालियर जिले के नर्वाण तहसील क्षेत्र अंतर्गत सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हतैड़ा ग्राम बनियानी मैं आसमान से गिरा गोल आकार का भजनी गोला जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पंचायत के उपसरपंच पति सुनील रावत ने बताया बनियानी मुझे के सर्वे नंबर 361 जो कि किसान बृजमोहन रावत पुत्र पर्वत रावत का खेत है अचानक आसमान से गोल आकार का एक बजनी गिरा है लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद गोला ब्लास्ट नहीं हुआ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा यहां मामला ग्राम वासियों के लिए आश्चर्य बना हुआ है हालांकि इससे किसी को कोई हानि नहीं हुई है खेत पर एक महिला थी जो काम कर रही थी महिला ने बताया कि ऊपर से चील गाड़ी निकली थी तभी यहां गोला गिरा है सीहोर थाना प्रभारी जानकारी मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे की और कॉलेज की जांच के लिए बाहर से जांच दल को बुलाया
आसमान से गिरा गोल आकार का बजनी मचा हड़कंप
Reviewed by dainik madhur india
on
7:39 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
7:39 AM
Rating:

No comments: