हसौद पुलिस ने पेश किया मानवता का मिशाल , करीब डेढ़ लाख के जेवर को किया उसके मालिक के हवाले

हसौद पुलिस ने पेश किया मानवता का मिशाल ,

करीब डेढ़ लाख के जेवर को किया उसके मालिक के हवाले 

दैनिक मधुर इंडिया छत्तीसगढ़ जिला ब्यूरो मनोज अग्रवाल सक्ती 




सक्ती। मामला हसौद थाने क्षेत्र की पेट्रोल पंप मनीष फ्यूलस के पास की है जहां एक अज्ञात लेडीज हैंड बैग पड़ा था जिस पर  गस्त करते हुए हसौद  पुलिस टीम के  प्रधान आरक्षक  अश्वनी सिदार और प्रभारी हसौद कमल कुमार मैरिशा की नजर पड़ी नजदीक जाकर खोल कर देखने पर  उसमे 2 तोला सोना का बिंदी कीमत एक लाख बीस हजार एवं आधार कार्ड एटीएम कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक लाइसेंस थे । आधार कार्ड में लिखे नाम और पते
मीना सिंह पति बृजेंद्र सिंह गांव ठठारी  थाना बाराद्वार जिला सक्ति की पुष्टि हुई।
उसके बाद आधार कार्ड पर लिखे  पते की जानकारी के आधार पर कॉन्टेक्ट कर जब मीना सिंह पति बृजेंद्र सिंह से पूछाताछ किया तो उनके द्वारा 16/08/2023 को अपना लेडीज हैंड बैग जिसमे 2 तोला सोना का बिंदी कीमत एक लाख बीस हजार एवं आधार कार्ड एटीएम कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक लाइसेंस   का गुम होना बताया गया जिसके बाद प्रधान आरक्षक  अश्वनी सिदार और प्रभारी हसौद कमल कुमार मैरिशा द्वारा आज 19/08/2023 को  संबंधित व्यक्ति को उनका सामान सुपुर्द किया गया ।प्रार्थिया को  अपना खोया हुआ सामान मिलने पर हसौद पुलिस की इस नेक कार्य की  सराहना किया ।
हसौद पुलिस द्वारा मिशाल पेश किया गया उन लोगों के लिए जो अपने अंदर मानवता जैसे भाव रखने वाले लोग इस समाज को एक दूसरे के संग जोड़कर रखते है। ऐसे लोग बिना स्वार्थ के लोगो का भला करते है। ऐसे लोग समाज में प्रेम और भाईचारे का पाठ पढ़ाते है। 
मनुष्य को अपने आप में इंसानियत हमेशा जिन्दा रखनी चाहिए। ज़रूरतमंदो की मदद करनी चाहिए और अपनों को सहारा देना चाहिए। आजकल मनुष्यो में संवेदनशीलता और मानवीयता की कमी देखी गयी है। संसार को मानवता की आवश्यकता है।
लोग आजकल अपने स्वार्थ और अशिक्षा के कारण गैर कानूनी कार्य कर रहे है। बाल शोषण, चोरी डैकती, खून खराबा इत्यादि अपराध हो रहे है। ऐसे में इस दुनिया को मानवता की ज़रूरत है। 
मनुष्य को सभी प्राणियों की मदद करनी चाहिए। इससे समाज में अच्छे विचार पनपते है। लोगो को आत्मविश्लेषण कर मानवता के पथ पर अग्रसर होना चाहिए। 
लोगों में मानवता और भाईचारे जैसे भावना दूर होते जा रहे है। मनुष्य को दूसरो के प्रति दया भाव रखनी चाहिए। तभी एक सकारात्मक जीवन लोग जी सकते है। इंसानियत वही होती है जिसमे मनुष्य खुद के लिए नहीं बल्कि औरों के हित के विषय में सोचते है।
हसौद पुलिस ने पेश किया मानवता का मिशाल , करीब डेढ़ लाख के जेवर को किया उसके मालिक के हवाले हसौद पुलिस ने पेश किया मानवता का मिशाल ,  करीब डेढ़ लाख के जेवर को किया उसके मालिक के हवाले Reviewed by dainik madhur india on 7:54 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.