फाग उत्सव व श्री श्याम संकीर्तन का नगर मैं भव्य आयोजन। आज राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
फाग उत्सव व श्री श्याम संकीर्तन का नगर मैं भव्य आयोजन। आज
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
माचलपुर:- नगर के श्याम प्रेमीयो द्वारा आज शुक्रवार को नगर के बस स्टैंड स्थित झंडा चौक मैं
फाग उत्सव वा बाबा खाटू के भजनों का आयोजन रखा गया है जिसमे उत्तरप्रदेश कानपुर की श्री श्याम बाबा भजन गायिका सुश्री कोमल तिवारी द्वारा फाग उत्सव व श्री श्याम संकीर्तन मैं बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगी। साथ ही प्रसिद्ध गायक सत्यनारायण शर्मा भी कार्यकम में भजनों की प्रस्तुति देगे उक्त जानकारी देते हुए नगर की आयोजक समिति ने बताया कि इस कार्यकम में हमने महिलाओं के बैठने की व्यवस्था
व्यापक की गई है। बाबा की। पावन ज्योत अलौकिक श्रंगार, छप्पनभोग भव्य दरबार, के साथ ही इत्र वर्षा व पुष्पवर्षा का आयोजन होगा साथ ही भक्तो की। बैठने व्यवस्था भी व्यवस्थित की गई है निवेदक श्याम परिवार माचलपुर
फाग उत्सव व श्री श्याम संकीर्तन का नगर मैं भव्य आयोजन। आज राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा
Reviewed by dainik madhur india
on
6:32 AM
Rating:

No comments: