परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनने पर डीईओ ने केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार केंद्राध्यक्षों को हटाया नकल प्रकरण बनने पर हटाए गए केंद्राध्यक्ष छत्तीसगढ़ दैनिक मधुर इंडिया जांजगीर-चांपा मालिनी
परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनने पर डीईओ ने केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार केंद्राध्यक्षों को हटाया
नकल प्रकरण बनने पर हटाए गए केंद्राध्यक्ष
छत्तीसगढ़
दैनिक मधुर इंडिया
जांजगीर-चांपा मालिनी
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनने पर डीईओ ने केंद्र प्रभारियों के खिलाप कार्रवाई करते हुए चार केंद्राध्यक्षों को हटा दिया है। हाईस्कूल - हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम द्वारा प्राचार्य शासकीय उमावि सिवनी नैला जीपी राठौर को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 321015 शासकीय उधातर माध्यमिक शाला नवागढ़ के लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। तहसीलदार नवागढ़ ने केंद्र का निरीक्षण के दौरान 3 नकल प्रकरण बनाया।
जिस पर केन्द्राध्यक्ष जीपी राठौर को केन्द्राध्यक्ष के कार्य से मुक्त करते हुए व्याख्याता कीतिविलास शर्मा शाउमावि महंत की केन्द्राध्यक्ष बनाया है। इसी प्रकार प्राचार्य शासकीय उमावि कुटरा संदीप श्रीवास्तव को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 322019 सरस्वती शिशु मंदिर उधातर माध्यमिक शाला नवागढ़ के लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। तहसीलदार ने यहां एक नकल प्रकरण बनाया था। जिस पर संदीप श्रीवास्तव को केन्द्राध्यक्ष के कार्य से मुक्त करते हुए परेश कुमार सिंह व्याख्याता (एलबी), शाउमावि बोडसरा को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है। व्याख्याता शासकीय उमावि सिलादेही उमाशंकर खूंटे को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 321213 शासकीय हाई स्कूल भंवरेली के लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एसके उइके की टीम ने यहां निरीक्षण किया और 2 नकल प्रकरण बनाए। इस पर केन्द्राध्यक्ष उमाशंकर खूंटे को कार्य से मुक्त करते हुए व्याख्याता शासकीय बालक उमावि चांपा रमाकांत साव को शासकीय उमावि भंवरेली का केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी तरह प्राचार्य, शासकीय उमावि मड़वा चंद्र कुमार राठौर को परीक्षा केन्द्र शासकीय उधातर माध्यमिक शाला कोसमंदा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 321033 के लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
शासकीय उधातर माध्यमिक शाला कोसमंदा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार उक्त केन्द्राध्यक्ष के भैषजिक अवकाश में जाने के कारण उनके स्थान पर व्याख्याता शाउमावि चोरिया फिरत राम कंवर को केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण बनने पर डीईओ ने केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार केंद्राध्यक्षों को हटाया नकल प्रकरण बनने पर हटाए गए केंद्राध्यक्ष छत्तीसगढ़ दैनिक मधुर इंडिया जांजगीर-चांपा मालिनी
Reviewed by dainik madhur india
on
7:47 AM
Rating:

No comments: