बेमौसम बारिश से रबी फसलों सहित संतरों में हुआ नुकसान नायब तहसीलदार, पटवारी पहुंचे खेतों में राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया पत्रकार -शम्भू दयाल टेलर
बेमौसम बारिश से रबी फसलों सहित संतरों में हुआ नुकसान
नायब तहसीलदार, पटवारी पहुंचे खेतों में
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया
पत्रकार -शम्भू दयाल टेलर
राजगढ़ जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंतित कर दिया है।
जिले में सोमवार को तेज हवा और बारिश से रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
अनेक जगह ओले भी गिरने के समाचार मिले है। अचानक हुई बेमौसम बारिश और तेज हवा चलने से गेहूं की फसल का बिछौना बन गया ।
वहीं कटे हुए धनिया में भी नुकसान हुआ है।
माचलपुर क्षेत्र में पीपल्या बीजारेल में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
खासकर जहां संतरों के बागान है उनमें बगैर टूटे बागानों में संतरे बहुत अधिक मात्रा में झड़ने से किसानों को नुकसान हुआ है।
पीपल्या कुल्मी क्षैत्र में अन्य फसलों के अलावा संतरों की फसल में भारी नुक़सान हुआ है।
किसान मोहन पाटीदार एवं सुशील (भोला) पाटीदार ने बताया कि हमारे संतरे के बगीचे में काफी संतरे झड़े है। जिससे हमें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
क्षेत्र में कटे हुए धनिया की फसल में भी धनिया काला पड़ गया है। धनिया काला पड़ने से भाव कम हो जाता है वहीं धनिए के वजन पर भी असर पड़ता है।
बेमौसम बारिश होने पर सोमवार को ही तत्काल खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह द्वारा जीरापुर क्षैत्र के राजाखेड़ी,खारपा आदि गांवों का दौरा कर फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया गया।
विधायक प्रियव्रत सिंह द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की गई।
इस मामले माचलपुर नायब तहसीलदार नवीन चन्द्र कुंभकार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार हल्के के सभी पटवारियों को फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दे दिए गए हैं। में स्वयं पीपल्या कुल्मी, ब्राह्मण गांव,जिरीयाखेड़ी आदि गांवों में जाकर मुआयना कर चुका हूं।
बेमौसम बारिश से रबी फसलों सहित संतरों में हुआ नुकसान नायब तहसीलदार, पटवारी पहुंचे खेतों में राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया पत्रकार -शम्भू दयाल टेलर
Reviewed by dainik madhur india
on
7:17 AM
Rating:

No comments: