सड़क मरम्मत एवं पटरी भराव के नाम पर ठेकेदार जमकर कर रहा भ्रष्टाचार* *भाजपा मण्डल अध्यक्ष पपौन्ध श्यामपाल तिवारी ने लगाया लोनिवि और ठेकेदार पर भ्रष्टचार करने का आरोप*

*सड़क मरम्मत एवं पटरी भराव के नाम पर ठेकेदार जमकर कर रहा भ्रष्टाचार*

*भाजपा मण्डल अध्यक्ष पपौन्ध श्यामपाल तिवारी ने लगाया लोनिवि और ठेकेदार पर भ्रष्टचार करने का आरोप*

*दैनिक मधुर इंडिया।शुभम द्विवेदी।शहडोल।ब्योहारी।*



शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की सड़क ग्राम अल्हरा मुख्य मार्ग (झूला कछार) से लेकर लालपुर से गुजरने वाली कुआं तक की सड़क के मरम्मत का कार्य जोरों पर ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें भाजपा संगठन के मंडल अध्यक्ष पपौंध श्याम पाल तिवारी जी के द्वारा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर सड़क मरम्मत के नाम पर एवं पटरी भरण के नाम पर किया जा रहा  भ्रष्टाचार  का आरोप लगाया गया है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार आपस में सांठगांठ कर सड़क मरम्मत और पटरी भरण में मुरूम भरण करने का जो कार्य किया जा रहा है उसमें मुरूम की जगह बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर का उपयोग किया जा रहा है जिसमें लोक निर्माण विभाग के द्वारा गहरी निद्रा में सोकर सड़क मरम्मत के नाम पर सरकार के पैसे का बंदरबांट ठेकेदार के हितलाभ के लिए कराया जा रहा है साथ ही सड़क के किनारे कुछ जगहों पर 10 से 20 मीटर पटरी भरण  को छोड़ भी दिया जा रहा है बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर डालने से बरसात के समय मिट्टी का कटाव होकर बहने  से पत्थरों का निकलकर ऊपर आने के कारण यात्रियों की सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं जताई गई है । समय-समय पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदारों को ठेका देकर उन के माध्यम से मुरूम भरण के कार्य के लिए मुरूम का परिवहन कराया जाता है जिसमें ठेकेदार मुरूम कहां से ला रहे हैं लाई गई मुरूम भरण के लायक है कि नहीं है उसकी तकनीकी परीक्षण बिना ही क्या वैध है या अवैध है इन सब बातों की जानकारी लेना लोक निर्माण विभाग द्वारा मुनासिब नहीं समझा जाता ठेकेदारों को लाखों का भुगतान कर दिया जाता है समय समय पर  विभागीय अधिकारी मुरूम डालने के नाम पर जमकर लाखों कमाते हैं जितना मुरूम सड़क के पटरी मरम्मत के नाम पर डाला नहीं जाता उससे कई गुना अधिक का बिल चढ़ाकर राशि का बंदरबांट किया जाता है भाजपा सरकार के विकास कार्यों के मंसूबों पर पानी फेरती हैं लोक निर्माण विभाग ब्यौहारी में पदस्थ  एसडीओ वर्षा मिश्रा ।इसी तरह से विगत दिनों मुख्य मार्ग सपटा से ब्यौहारी तक पहुंच मार्ग पर सिर्फ 25 ट्राली लगभग  मुख्य मार्ग पर निपानिया पंचायत तक डालकर पूरी सड़क छोड़ दी गई है जिस में कितनी राशि का बंदरबांट किया गया विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की सीमा चरम पर है लोक  निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी साथ ही ठेकेदार की मिलीभगत से लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
सड़क मरम्मत एवं पटरी भराव के नाम पर ठेकेदार जमकर कर रहा भ्रष्टाचार* *भाजपा मण्डल अध्यक्ष पपौन्ध श्यामपाल तिवारी ने लगाया लोनिवि और ठेकेदार पर भ्रष्टचार करने का आरोप* सड़क मरम्मत एवं पटरी भराव के नाम पर ठेकेदार जमकर कर रहा भ्रष्टाचार*  *भाजपा मण्डल अध्यक्ष पपौन्ध श्यामपाल तिवारी ने लगाया लोनिवि और ठेकेदार पर भ्रष्टचार करने का आरोप* Reviewed by dainik madhur india on 12:36 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.