नव निर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण सहसम्मेलन 7 दिसंबर को जंबूरी मैदान भोपाल में
*दैनिक मधुर इंडिया संवाददाता आशीष कुमार दुबे*
सम्मेलन में भाग लेने के लिए करकेली, मानपुर पाली से सरपंच, नोडल अधिकारी, पथ प्रदर्षक 6 दिसंबर भोपाल के लिए रवाना होगे
उमरिया 5 दिसंबर - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण सह सम्मेलन 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से ंजंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में भाग लेने हेतु जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली से सरपंच, नोडल अधिकारी, पथ प्रदर्षक 6 दिसंबर को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम मे आने जाने की निगरानी एवं सूचना का आदान प्रदान किए जाने हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए शुभांगी मित्तल जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र मोन0 9893318553 एवं प्रमोद कुमार शुक्ला जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम मोनंबर 9406809109 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नव निर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण सहसम्मेलन 7 दिसंबर को जंबूरी मैदान भोपाल में
Reviewed by dainik madhur india
on
7:34 AM
Rating:

No comments: