साहब पूरन और विमल दे रहे जान से मारने की धमकी जिम के गुंडों की दे रहा धमकी मेरे लोन के पैसे से लिया 65 हजार न देकर किया है झूँठा रिपोर्ट
साहब पूरन और विमल दे रहे जान से मारने की धमकी जिम के गुंडों की दे रहा धमकी
मेरे लोन के पैसे से लिया 65 हजार न देकर किया है झूँठा रिपोर्ट
दैनिक मधुर इंडिया। अनूपपुर
अनूपपुर। अनूपपुर में एक अजब गजब घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति का होम करते हाथ जलने का मामला सामने आया है मामला कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 का है जहां रमेश चौधरी जोकि लोन का पैसा व्यवसाय के नाम से निकाले थे और अपना काम कर रहे थे जब पैसा निकलने की खबर पूरन चौधरी और पुत्र विमल साकेत को लगा जोकि अनूपपुर में होटल गोविंदम के पास जिम चलाता है विमल साकेत अपने पिता पूरन चौधरी के साथ दोनों आए और मुझे कहे की हमें बेल्ट खरीदना है
बेल्ट का काम चालू किए हैं हमारी मदद कर दो रमेश प्रसाद चौधरी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा फाइनेंस से 15 लाख रुपए लोन लिया मैं भी फार्म का व्यवसाय कर रहा हूं वह बेल्ट का काम करता हूं पूरन चौधरी मेरे यहां अपने पुत्र विमल साकेत के साथ आया और ₹65000 बेल्ट के व्यवसाय के लिए मदद के रूप में लिया और आज 3 महीने होने चले जब अपना पैसा मांगे कि पैसा दे दो मुझे इलाज कराना है तब विमल साकेत बोला बार-बार मांगोगे तो मैं खुद तुमसे लूंगा और मेरे जिम में एक से एक गुंडे हैं तुमको कहीं मरवा दूंगा रमेश चौधरी ने बताया कि विमल साकेत कच्ची शराब बेचता है और कहा कि मैं शराब बेच कर पैसा दूंगा ज्यादा करोगे तो जिम के गुंडों से मरवा दूंगा और मैं बीपी शुगर का मरीज हूं मुझसे लड़ाई झगड़ा आता नहीं है महोदय मुझे मेरा ₹65000 दिलाया जाए मुझसे विमल साकेत और उसके पिता पूरन चौधरी ने दिनांक 2।8।2022 को घर में आकर पैसा लिया जहां मौके पर गोल्डी चौधरी और अक्कू चौधरी थे रमेश चौधरी ने कहा कि मुझे लगातार मार के फेंकने की धमकी और पैसा ना देने की बात विमल साकेत कर रहा है रमेश चौधरी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कार्यवाही एवं न्याय की मांग की है।
साहब पूरन और विमल दे रहे जान से मारने की धमकी जिम के गुंडों की दे रहा धमकी मेरे लोन के पैसे से लिया 65 हजार न देकर किया है झूँठा रिपोर्ट
Reviewed by dainik madhur india
on
5:48 AM
Rating:

No comments: