अनाधिकृत रूप से भंडारित खाद की 36 बोरी जप्त कर की कार्रवाई

अनाधिकृत रूप से भंडारित खाद की 36 बोरी जप्त कर की कार्रवाई

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया भोपाल पवन शर्मा



ग्रामीणों की शिकायत  पर नायब तहसीलदार माचलपुर थाना प्रभारी माचलपुर   ने अपनी टीम के साथ ग्राम पोल खेड़ा के जीएस किराना स्टोर के गोडाउन में दबिश देकर अवैध रूप से खाद की  36बोरी  जप्त   की कार्रवाई  

माचलपुर - प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद अनाधिकृत तौर पर क्षैत्र में इन दिनों मुंह मांगे दाम पर यूरिया व अन्य ब्रांड के रासायनिक खाद की बिक्री जोरों पर है।
इन दिनों किसानों को  रबी सीजन हेतु समय पर यूरिया खाद ना मिलने के आए दिन समाचार आ रहे हैं।
ऐसे में निजी लाइसेंस धारी खाद विक्रेताओं  की सांठगांठ से  खाद को ग्रामीण क्षैत्र में भरोसेमंद व्यक्तियों के जरिए बिकवाकर मुंहमांगा दाम खाद पर वसूला जा रहा है।

कहने को तो कृषि विभाग , पुलिस और प्रशासन यह दावा करते हैं कि कहीं भी अवैधानिक रूप से खाद नहीं बेचा जा रहा है लेकिन पिछले दिनों जीरापुर तहसील के झाड़मऊ में 47 बोरी अवैध खाद पकड़ा गया था
वही दूसरी कार्रवाई शनिवार को
 माचलपुर क्षैत्र के पोलखेड़ा गांव में अवैध तौर पर 36 बोरी खाद पकड़ा गया। इस बारे मे जब कृषि विभाग के एसडीओ एम एल बिजावर से चर्चा की तो बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पोलखेड़ा निवासी बालचंद पिता किशनलाल के गोडाउन पर माचलपुर  नायब तहसीलदार  एवं थाना प्रभारी द्वारा    जांच की गई जिसमें 36 बोरी खाद बरामद  हुआ जिसकी जानकारी मुझे दी गई जानकारी  मिलते ही मैं मौके स्थल पर पहुंचा  जो बिना लाइसेंस के खाद भंडार चला रहा था जिस पर कार्रवाई हेतु माचलपुर थाने में  एफ आर आई कटवाई गई  जिस पर पुलिस माचलपुर ने धारा 3/ 7    7 उवेरक  अधिनियम मे मामला पंजीबद्ध किया गया


इस अवसर पर माचलपुर थाना प्रभारी जितेन्द अजनारे  माचलपुर नायब तहसीलदार नवीन चंद्र कुम्भकार  एसडीओ कृषि विभाग एम एल बिजावर एस ए डी औ   आर.एस.कुल्मी व टीम की मौजूदगी में एन.एफ.एल. विजयपुर गुना उत्पादित किसान ब्रांड की 36 बोरी अवैध यूरिया खाद पकड़ा गया।
अनाधिकृत रूप से भंडारित खाद की 36 बोरी जप्त कर की कार्रवाई अनाधिकृत रूप से भंडारित खाद की 36 बोरी जप्त कर की कार्रवाई Reviewed by dainik madhur india on 3:31 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.