शा.उचित मूल्य की दुकान पाडल्याखेड़ी में कई महीनों से नही दिया जा रहा राशन, ग्रामीणों ने लगाया आरोप*

*शा.उचित मूल्य की दुकान पाडल्याखेड़ी में कई महीनों से नही दिया जा रहा राशन, ग्रामीणों ने लगाया आरोप*

 दैनिक मधुर इंडिया । भोपाल       



भोपाल । राजगढ़ जिले की खुजनेर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाडल्याखेड़ी में शा.उचित मूल्य की दुकान (सोसायटी) पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का गम्भीर आरोप। ग्रामीणों का कहना है कि हमे कई महीने से राशन नही दिया जा रहा है। इस मामले पर सरपंच जगदीश सोंधिया ने कहा कि आये दिन जिम्मेदार लोग  गेहूं को ब्लैकमेल करते है। इसलिए हमारे गांव के अधिकतर लोग गेहूं से वंचित रह जाते हर महीने हर महा के गेहूं में 10-20 आदमी रह जाते हैं। तो यह गेहूं जाते कहां है। इस बार तो हद ही कर दी। पूरा महीना ही गायब कर दिया। कम से कम 50 आदमी का राशन  किसी के 4 महीने  किसी के 6 महीने बाकी है। तो ऐसे में लोगों का राशन कहा गय। कुछ हितग्राही के नाम जिन्हें राशन नही दिया है। प्रेम वर्मा 4 महीने का, दरियाव मालवीय 3 महीने का ,इसाक खान 6 महीने का, यादव सिंह 4 महीने का,रामचरण ठाकुर 4 महीने का राशन  बाकी है। राशन बाटते बाटते जो व्यक्ति रह जाता है ।उनको कहा जाता है कि राशन खत्म हो गया। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेकिन मान सिंह दांगी सेल्समैन पर उचित कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने फ्रुड विभाग में शिकायत की है। शिकायतकर्ता समस्त ग्रामवासी पाडल्या खेड़ी एवं सरपंच जगदीश सोंधिया।
शा.उचित मूल्य की दुकान पाडल्याखेड़ी में कई महीनों से नही दिया जा रहा राशन, ग्रामीणों ने लगाया आरोप* शा.उचित मूल्य की दुकान पाडल्याखेड़ी में कई महीनों से नही दिया जा रहा राशन, ग्रामीणों ने लगाया आरोप* Reviewed by dainik madhur india on 8:11 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.