क्या जिले के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री के सपनों को करेंगे पूरा, शहर में किए गए अतिक्रमणकर्ताओं को थमाया था प्रशासन ने नोटिस, आखिर कब चलेगी बुलडोजर 7 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद प्रशासन की कार्रवाई ठंडी अवस्था में, क्या चलेगी शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम
क्या जिले के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री के सपनों को करेंगे पूरा,
शहर में किए गए अतिक्रमणकर्ताओं को थमाया था प्रशासन ने नोटिस, आखिर कब चलेगी बुलडोजर
7 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद प्रशासन की कार्रवाई ठंडी अवस्था में, क्या चलेगी शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम,
खिरकिया हरदा से संवाददाता संजय नामदेव की रिपोर्ट
खिरकिया । शहर में पिछले 10 सालों से अपनी जड़ें जमा चुका अतिक्रमण आम नागरिकों प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। ख़बरें प्रकशित होने के बाद जिले के मुखिया कलेक्टर ऋषि गर्ग ने नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र श्रीवास्तव एसडीएम महेश कुमार बमन्हा को निर्देश दिए थे। इस दौरान नगर पालिका मुख्य अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा समस्त अतिक्रमणकर्ताओ के घर नोटिस देकर 7 दिन का समय दिया गया था लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अब ठंडी अवस्था में दिखाई दे रही है ज्ञात हो कि चुनाव नजदीक होने के कारण प्रशासन ने इस अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी लेकिन अब चुनाव पूर्ण होने के बाद क्या प्रशासन इन अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
*शहर का मुख्य बाजार हो या नगर के विभिन्न वार्ड*
कहीं व्यापारियों ने अतिक्रमण कर मुख्य मार्ग को बाधित कर रखा है तो दूसरी और वार्डवासियों ने मुख्य मार्ग तक अपने मकानों को बनाकर आम रास्ता बंद कर दिया है। ऐसे अतिक्रमणकारियों को आगामी 1 जून तक कि और मोहलत दी गई थी । आगामी 2 जून को प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई करते हुए सख्ती से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलानी थी लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओ को नोटिस देकर भूल गया।
*पुरानी सड़क चढ़ी अतिक्रमण की भेंट*
ज्ञात हो नगर के मेन रोड के बिल्कुल बगल में स्थित एक पुरानी सड़क आजकल अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है अतिक्रमण करने वाले लोगों ने उस सड़क पर पक्के निर्माण तक करा दिए हैं नीचे चेम्बर ऊपर छज्जे निकाल दिए है ज्ञात हो सड़क कुछ वर्षो पहले आवागमन के लिए पूरी साफ एव खुली हुई थी जिससे लोग आना जाना करते थे लेकिन अब उस गली में सामान रखा है।
*बालाजी मंदिर से गर्ल्स स्कूल तक जाती थी गली*
नगर के सुभाष गढ़वाल ने बताया था कि यह गली बालाजी मंदिर के सामने से शुरू होती है जो गर्ल्स स्कूल के बगल में जाकर मैन रोड़ पर मिलती है जो आज अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है
लोगों ने अपने प्लाटों की वास्तविक नाप तौल से ज्यादा पीछे मकान बना लिए हैं जो पीछे की गली को सकरा कर रहे हैं कई लोगों ने चढ़ाव बना लिए तो कई ने सेफ्टी टैंक बना दिए कई लोगों ने जाली टीन लगाकर गली को बंद कर दिया है।
*नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष को लेना होगा मामले को संज्ञान में*
शासकीय सड़क बंद कर किए गए अतिक्रमण को लेकर अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंद्रजीत कौर उपाध्यक्ष विजयंत गौर को इस मामले को संज्ञान में लेकर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराना होगा अब देखना यह है कि क्या शहर को अतिक्रमण मुक्त करा पाएंगे या नहीं क्योंकि लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाए जा चुके हैं गलियां बंद होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिन लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है उसे लगातार हटाने की मुहिम चलाई जा रही है अब शहर खिरकिया में क्या अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम चलाई जाएगी क्या प्रशासन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनो पर खरे उतरेंगे।
*इन इन अतिक्रमण कर्ताओं को थमाया था नोटिस दिया था 7 दिन का समय*
अतिक्रमणकर्ता रामदास राठौड़ पिता भीकाजी राठौर मुबारिक खान पिता गफूर खान, राकेश राजपूत पिता रामनारायण राजपूत रिंकू पेंटर पिता सीताराम श्रीमती आमनाबानो पति सफीक खान विनोद कुमार पिता पूनम चंद जैन विजय कुमार पिता हीरालाल संजय कुमार पिता हीरालाल मनमोहन पिता बादूराम रेवा शंकर पिता रामाधार राजपूत लता उर्फ अनिल कुमार जैन आधार सिंह पिता रूपा राजपूत कृष्ण कुमार पिता लक्ष्मीनारायण कसेरा राजेंद्र कुमार पिता मनोज कुमार कसेरा शांता बाई पति शिव प्रसाद शैलेंद्र सोनी पिता विजय कुमार सोनी विमल चंद पिता जोगी लाल पूनमचंद पाराशर पिता छोगा लाल पाराशर हरिशंकर पाराशर पिता छीगालाल पाराशर पारस जैन यह सभी अतिक्रमणकर्ताओ को नगर पालिका मुख्य अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा नोटिस जारी कर 7 दिन का समय दिया गया था।
इनका कहना है कि
शहर में जिन अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण कर रखा है परिषद की बैठक में हम निर्णय लेकर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
इंद्रजीत कौर नगर परिषद अध्यक्ष खिरकिया।
परिषद का गठन हो चुका है परिषद की बैठक में हम प्रस्ताव रखेंगे हमारे द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को 7 दिन का समय दिया गया था। लेकिन अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण नहीं हटाया है जल्द ही कार्रवाई करेंगे।
राजेंद्र श्रीवास्तव नगर परिषद मुख्य अधिकारी खिरकिया ।
---------------------------------
क्या जिले के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री के सपनों को करेंगे पूरा, शहर में किए गए अतिक्रमणकर्ताओं को थमाया था प्रशासन ने नोटिस, आखिर कब चलेगी बुलडोजर 7 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद प्रशासन की कार्रवाई ठंडी अवस्था में, क्या चलेगी शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम
Reviewed by dainik madhur india
on
8:16 AM
Rating:

No comments: